सोने-चांदी में जबरदस्त उछाल जानिए आज के ताजा भाव
चांदी (Silver Price Hike) के साथ सोने (Gold Price Hike) में भी बड़ी उछाल देखी जा रही है। जहां चांदी की कीमत (Silver Rate) में 2000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा बढ़ोतरी है। वहीं सोने (Gold Rate) में भी 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। दोनों में ही लगातार बढ़ोतरी जारी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Silver Price Today: कितनी हुई चांदी की कीमत ?
अगर आज सुबह की बात की जाए तो चांदी में सोने से ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा था। फिलहाल दोपहर 2 बजे के आस पास चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 144,533 रुपये चल रही है। इसमें अभी 2388 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी है। चांदी ने अब तक 142,466 रुपये प्रति किलो पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 144,844 रुपये पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।
UPPSC ACF/RFO Admit Card 2025, UPPSC ACF/RFO Admit Card, UPPSC ACF Admit Card, UPPSC ACF Admit Card 2025, UPPSC RFO Admit Card 2025, UPPSC RFO Admit Card, uppsc,up,nic,in, uppsc acf, uppsc rfo admit card
Gold Price Today: कितना है सोने का भाव?
अगर सोने की बात करें तो अभी दोपहर 2.22 बजे इसकी कीमत 118,329 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। इसमें 1064 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी है। सोने ने अब तक 117,094 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 118,444 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
(ये स्टोरी अपडेट हो रही है)
 |