कल दशहरे पर 100-100 फुट के रावण, मेघनाथ और कुंभकरण पुतलों का होगा दहन (Jagran Photo)
जागरण संवाददाता, भिवानी। छोटी काशी भिवानी में इस बार भी दशहरे पर्व की छटा निराली होगी। श्रीअग्रसेन रामलीला कमेटी के तत्वाधान में सेठ किरोड़ीमल पार्क में रामलीला का एक दिन का भव्य आयोजन होगा और 100-100 फुट के रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले दहन किए जाएंगे। इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रेक्षा विहार में तीनों पुतले तैयार कराए जा रहे हैं। बुधवार को इनको बनाने को लेकर अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इन पुतलों को आकर्षक ढंग से बनाया जाएगा। अतिशबाजी के लिए नुकसान रहित पटाखे लगाए जाएंगे। इनको बनाने के लिए बाहर से कारीगर बुलाए गए हैं। कारीगर इनको अंतिम रूप देने में लगे हैं।
Silver price today,Gold price today,Silver price increase,Gold price increase,MCX silver price,MCX gold price,Gold rates,Silver rates,Commodity market,Precious metals prices
सजाया जा रहा श्रीरामलीला के लिए पंडाल
सेठ किरोड़ीमल पार्क में आज होने वाली श्रीरामलीला के लिए पंडाल सजाया जा रहा है। कुर्सियां लगाई जा रही हैं। यह बताया गया है कि रामलीला का आयोजन बहुत ही भव्य होगा।
श्रीरामलीला का भव्य आयोजन होगा। दशहरे के दिन रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले दहन किए जाएंगे। हर बार की तरह इस बार भी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा और दशहरा पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
 |