deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

जीभ कटी, सीने पर पत्थर से वार, गया में जानवर को चराने गए बच्चे की हत्या, सड़क जाम कर प्रदर्शन_deltin51

Chikheang 2025-10-1 21:36:46 views 1248

  गया में जानवर को चराने गए बच्चे की हत्या





संवाद सूत्र, मानपुर। गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकियासीन फल्गु नदी के किनारे 17 वर्षीय एक किशोर का शव मिला। आसपास इलाके मे हड़कंप मंच गया। शव देखने के लिए सैकड़ों स्थानीय लोग जूटे।

जानकारी के मुताबिक बीते दिन मंगलवार शाम को किशोर जानवर को चराने के लिए कुकियासीन घाट पर गया हुआ था। काफी देर बीत जाने के बाद घर नही लौटा था। जिसके बाद स्वजनों मे अफरा तफरी का मौहाल हो गया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


सुबह में पड़ा मिला शव

तब जाकर परिवार वालों ने बीते दिन मंगलवार को देर शाम कुकियासीन घाट गया, लेकिन वहां पर सिर्फ जानवर था। किशोर का कोई अता पता नही लग रहा था। फिर पुनः बुधवार सुबह गांव के लोगों से जानकारी प्राप्त हुआ की एक शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद स्वजन घर से दौड़ पड़े।Patna News,Patna Latest News,Patna News in Hindi,Patna Samachar,Bihar Mahasamar, Bihar Election 2025, Bihar Vidhan sabha Chunav, Bihar Assembly Election 2025   

शव को देखते हीं परिवार वालों मे गम का मौहाल तब्दील मे बदल गया। मृतक का जीभ कटा हुआ था, छाती(सीने) पर पत्थर से वार किया हुआ था। शव को लेकर स्थानीय ग्रामीण एवं परिवार वालों ने बुनियादगंज थाना क्षेत्र मानपुर - खिजरसराय रोड को शव रखकर लगभग 2 घंटे जाम कर दिया।


आश्वासन के बाद जाम खत्म

जिसके बाद एसडीपीओ सुनील कुमार पाण्डेय, सीओ सुबोध कुमार एवं बुनियादगंज थाना की पुलिस पहुंची और ग्रामीणों एवं परिवार वालों को आश्वासन दिया कि अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद सरकारी प्रक्रिया कर शव को बुनियादगंज पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मगध मेडिकल सह अस्पताल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक मृतक बुनियादगंज थाना क्षेत्र कुकियासीन गांव राम एकबाल पासवान का पुत्र 17 वर्षीय कृष्णा पासवान था। मृतक प्लस टू का छात्र था, इनके पिता मजदूरी का काम करता है। वहीं बुनियादगंज थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि 17 वर्षीय कृष्णा पासवान की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त करवाई की जाएगी।



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
73159