deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Hyundai ने पेश किया ऑफ-रोड कॉन्सेप्ट कॉम्पैक्ट SUV, दिखा रग्ड और ऑफ-रोड डिजाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन

Chikheang 2025-11-19 19:37:27 views 174

  

Hyundai Crater Extreme Off-Road Vehicle पेश हुई।



ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। कॉन्सेप्ट व्हीकल किसी भी वाहन निर्माता कंपनी के डिजाइन और फ्यूचर विजन की पहली झलक को दिखाने का काम करते हैं। हाल ही में Hyundai ने नए Crater Concept Extreme ऑफ-रोड व्हील के स्केच को टीज किए हैं, जिसे LA Auto Show 2025 में पेश किया जाएगा। यह एक हार्डकोर ऑफ-रोड लाइफस्टाइल कॉन्सेप्ट व्हीकल है, जो Hyundai के नए डिजाइन और एक्सट्रीम ऑफ-रोडिंग क्षमता को दिखाता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Hyundai Crater Concept Extreme की पहली झलक

हाल ही में हुंडई ने अपनी Crater Concept के स्केच जारी किए हैं। यह एक शो व्हीकल है। यह रग्ड और ऑफ-रोड अपील दिया गया है। यह एक लाइफस्टाइल बेस्ड कॉन्सेप्ट है, जिसे हुंडई अमेरिका टेक्निकल सेंटर (HATCI), इरविन, कैलिफोर्निया में डेवलप किया गया है। Crater Concept को इस तरह तैयार किया गया है कि यह Hyundai की XRT लाइनअप जैसे Ioniq 5 XRT, Santa Cruz XRT और नई Palisade XRT Pro की ऑफ-रोड पर्सनैलिटी को और भी ज्यादा बढ़ा सकें।

  
Crater कॉन्सेप्ट का डिजाइन

  • Hyundai Crater Concept एक कॉम्पैक्ट SUV है जिसकी झलक कुछ हद तक Hyundai Nexo Hydrogen के जैसा दिखाई देता था। हालांकि इसका साइड प्रोफाइल और रियर सेक्शन काफी अलग और बिल्कुल नया है। पूरी गाड़ी एक eye-candy की तरह लगती है और इसके ज्यादातर डिजाइन एलिमेंट्स प्रोडक्शन मॉडल में सॉफ्ट किए जा सकते हैं।
  • इसमें Hyundai का नया क्वाड डॉट लोगो, पिक्सल थीम हेडलाइट्स और टेल लाइट्स, मस्कुलर स्कल्प्टेड बोनट, बड़ा और मजबूत स्किड प्लेट, रूफ रैक और फ्लड लाइट्स, चौड़े M/T टायर्स और बड़े व्हील्स, टायर्स का गाड़ी से बाहर की ओर निकला हुआ सेटअप के साथ ही एक दमदार और Dominating ऑफ-रोड प्रेजेंस दिया गया है।
  • Crater Concept में भारी-भरकम टायर्स को कवर करने के लिए चौड़े और फ्लेयर्ड व्हील आर्च दिए गए हैं, जिससे इसका लुक और भी दमदार लगता है। इसमें ORVM की जगह रियर-व्यू कैमरे, पोर्टल एक्सल जैसा सस्पेंशन सेटअप (कन्फर्म नहीं), मोटे और स्टाइलिश C-पिलर और बड़ा रियर स्पॉइलर दिया गया है।
  
पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों में आने की संभावना

हुंडई की तरफ से अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि इस कॉन्सेप्ट मॉडल को आगे चलकर प्रोडक्शन में उतारा जाएगा या नहीं। अगर इसे प्रोडक्शन में लेकर आया जाता है, तो इसे पेट्रोल-डीजल के साथ ही इलेक्ट्रिक ऑप्शन में भी लाया जा सकता है। इसके अत्यधिक आक्रामक एलिमेंट्स जैसे हेक्सागोनल व्हील डिजाइन प्रोडक्शन मॉडल में सॉफ्ट किए जा सकते हैं।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
122948