deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

करोड़ों की लाइटें अंधेरे में; जम्मू के 75 वार्डों में 10,000 स्ट्रीट लाइटें खराब, कंपनी नहीं दे रही ध्यान

cy520520 2025-11-19 19:06:58 views 853

  

नगर निगम ने नोटिस जारी किए हैं, पर कोई हल नहीं निकला। लोग सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।



जागरण संवाददाता, जम्मू। करोड़ों रुपये खर्च कर नगर निगम अधीनस्थ शहर के 75 वार्डों में लगाई गई स्ट्रीट लाइटों में से करीब 10 प्रतिशत खराब पड़ी हैं। कंपनी परवाह नहीं कर रही है और निगम की इलेक्ट्रिक विंग पर अधिकारियों व लोगों का दबाव बना हुआ है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसी के चलते निगम की इलेक्ट्रिक विंग शहर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को खुद ही ठीक करने में जुटी रहती है। शहर में एक लाख के करीब स्ट्रीट लाइटे लगी हुई हैं। हरेक वार्ड में 40-50 लाइटें खराब पड़ी हैं। अधिकतर ऐसी हैं जिनकी मरम्मत ही संभव नहीं। लिहाजा इन्हें निगम के कर्मचारी भी छोड़ देते हैं।

वे सिर्फ उन्हीं लाइटों को ठीक करते हैं जिनमें मरम्मत कार्य होता है। जम्मू शहर में एनर्जी एफीशेंसी सर्विस लिमिटेड (इइएसएल) ने स्ट्रीट लाइटों का ठेका लिया हुआ है। खराब हो चुकी लाइटों को बदला जाना है और कंपनी ने जल्द नई लाइटें आने पर खराब को बदलने का भरोसा दिलाया है।

इसी कड़ी में मंगलवार को जम्मू नगर निगम और कंपनी की टीम ने शहर के वार्ड नंबर 22, शास्त्री नगर में खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का अभियान चलाया। इस दौरान दो दर्जन के करीब स्ट्रीट लाइटों को ठीक किया गया।

इससे पहले बख्शी नगर, राजपुरा, त्रिकुटा नगर में खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का कार्य किया गया। इसके बावजूद शहर के वार्डों में बहुत सी स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि रोस्टर के हिसाब से हर वार्ड में रूटीन में खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत जारी रहती है।

इलेक्टि्रक विंग के नोडल आफिसर दर्शन कुमार का कहना है कि रोजाना ही किसी न किसी वार्ड में निगम की टीम काम में जुटी होती है। जितनी भी खराब स्ट्रीट लाइटें हैं, इन्हें चरणबद्ध तरीके से ठीक किया जा रहा है। अब बहुत कम लाइटें ही बंद रही हैं। आने वाले कुछ दिनों में इन्हें भी ठीक कर लिया जाएगा। बाकी थोड़ा-बहुत काम साथ-साथ चलता रहता है।  
यहां करें शिकायत

स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के लिए नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। लोग अब इस हेल्पलाइन नंबर 9240268676 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। बहुत से स्ट्रीट लाइटें खराब रहती हैं। ऐसे में लोगों को हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना पड़ता है।

शुरूआत में वर्ष 2020 में कंपनी ने तीन अलग-अलग नंबर 9103361086, 9419109187, 7051982100 जारी किए थे जिन पर तब लोग संपर्क कर सकते थे। उसके बाद नगर निगम का टोल-फ्री नंबर 18001809207 भी दिया गया था।

इसके अलावा शहरवासी चाहे तो आनलाइन support.eeslindia.org पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। नए नंबर पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
2019 में हुआ था करार

नगर निगम ने अगस्त 2019 में केंद्र की कंपनी एनर्जी एफिसिएंसी सर्विस लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ समझौता किया था। उसके बाद कंपनी ने शहर में स्ट्रीट लाइटें लगाना शुरू की।

वर्ष 2024 मार्च तक एक लाख से ज्यादा स्ट्रीट लाइट शहर की 75 वार्डों में लगाई गईं। इतना ही नहीं कंपनी ने कंट्रोल रूम भी स्थापित करना था जहां से हर स्ट्रीट लाइट को आन-आफ किया जा सकता लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1110K

Credits

Forum Veteran

Credits
118835