कैंटीन में लंच कराने के बहाने लूटपाट करने वाली महिला समेत दो गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। कैंटीन में लंच कराने के बहाने युवकों से लूटपाट करने वाले महिला समेत दो आरोपितों को कमला मार्केट थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटे गए 3,500 रुपये और पीड़ित का आधार कार्ड बरामद कर लिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, गिरफ्तार आरोपित की पहचान अजमेरी गेट के पवन पांडे और उसकी सह आरोपित महिला के रूप में हुई है।
उपायुक्त निधिन वल्सन के मुताबिक, 27 सितंबर को लूटपाट की शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़ित ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ यूपी से जनरेटर और कुछ सामान खरीदने दिल्ली आया था।buxar-education,Buxar news,Dr, Arun Kumar,top scientists,cancer research,Stanford University,Elsevier University,Mahavir Cancer Hospital,Bihar news,Indian scientists,global recognition,Bihar news
बताया गया कि दोपहर लगभग 12:30 बजे वे एस.एन. मार्ग पहुंचे और खाने-पीने का स्टाल ढूंढ रहे थे कि तभी एक व्यक्ति उनके पास आया और उन्हें ऊपर कैंटीन में जाने को कहा। वह लड़का उन्हें पहली मंजिल पर ले गया, जहां एक महिला और व्यक्ति ने उनसे 3,500 रुपये और आधार कार्ड लूट लिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर से मिली जानकारी पर 27 सितंबर को पवन पांडे और उसकी निशानदेही पर अगले दिन महिला को गिरफ्तार कर लिया।
 |