इंडोनेशिया में स्कूल की इमारत ढहने से 91 छात्र मलबे में दबे, तीन की मौत और बचाव कार्य जारी_deltin51

Chikheang 2025-10-1 18:36:30 views 1271
  इंडोनेशिया में स्कूल गिरा। फोटो - पीटीआई





डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडोनेशिया में एक स्कूल इमारत के ढहने से दर्जनों बच्चे मलबे में फंस गए हैं। तीन बच्चे की हादसे में मौत हो गई है और 100 से ज्यादा घायल हैं। हादसे को दो दिन हो चुके हैं, लेकिन 91 छात्र अभी भी मलबे में फंसे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इमारत गिरने के एक दिन बाद मंगलवार को भी राहत और बचाव कार्य पूरा नहीं हो सका है। मलबे में फंसे छात्रों को बचावकर्मियों द्वारा पानी और आक्सीजन पहुंचाया जा रहा है।



  

स्कूल गिरने के बाद मलबा हटाते हुए बचावकर्मी। फोटो - पीटीआई
8 छात्रों को निकाला गया

घटना इंडोनेशिया के पूर्वी जावा के सिदोअर्जो शहर के अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल में हुई। कई घंटों के बचाव कार्य के बाद मलबे से आठ छात्रों को निकाला गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।



बचावकर्मियों ने मलबे में कई शव देखने का दावा किया है, जिससे आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल बचावकर्मी जीवित लोगों को जल्द से जल्द मलबे से निकालने की कोशिश कर रहे हैं।ghaziabad-general,Dussehra 2025, Ghaziabad News,Ghaziabad Latest News,Ghaziabad News in Hindi,Ghaziabad Samachar,Ravan Dahan pollution,Air quality Ghaziabad,Pollution Control Board Ghaziabad,Green crackers,Vijaya Dashami,AQI Ghaziabad,Uttar Pradesh news   

  

मलबे में 91 छात्रों के दबे होने की आशंका। फोटो - पीटीआई
मलबे में दबे छात्रों की संख्या बढ़ी

छात्रों के स्वजन मौके पर मौजूद हैं और अपने बच्चों की खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ज्यादातर छात्र सातवीं से ग्यारहवीं कक्षा के हैं, जिनकी उम्र 12 से 18 साल के बीच है।



मंगलवार सुबह स्कूल परिसर में लगे एक नोटिस में 65 छात्रों के फंसे होने की सूचना दी गई थी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने दोपहर तक मलबे में दबे लोगों की संख्या संशोधित कर 38 कर दी। वहीं, बचाव दल के अनुसार, मलबे में लगभग 91 छात्र दबे हैं।

(समाचार एजेंसी एपी के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- \“आई लव टैरिफ...\“, डोनल्ड ट्रंप ने भरी सभा में क्यों कहा ऐसा?



यह भी पढ़ें- अमेरिका में 6 साल बाद फिर शटडाउन, क्या है इसका मतलब और कितना होगा असर?

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142684

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com