CM योगी ने भी देखा राम मंदिर ध्वजारोहण का ट्रायल।
जागरण संवाददाता, अयोध्या। भव्य राम मंदिर के मुख्य शिखर पर फहराए जाने वाले धर्म ध्वजा की तैयारी को परखने मंगलवार को पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया। वह उन-उन स्थानों पर गए, जहां प्रधानमंत्री काे जाना है। उन्होंने धर्म ध्वजा का ट्रायल भी देखा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सीएम के सामने ही कार्यदायी संस्था व सेना के जवानाें ने ध्वज को शिखर तक पहुंचाकर इसे निर्धारित ऊंचाई 190 फीट पर फहराया। सीएम इसे कौतुहल भरी दृष्टि से देखते रहे। इसमें लगभग पांच मिनट का समय लगा।
ऑटोमैटिक सिस्टम प्रणाली से ही ध्वज को शिखर तक पहुंचाया गया। यह ध्वज मूल 25 नवंबर को फहराए जाने जाने वाले ध्वज का डमी है।
इससे जुड़े अधिकारी ने बताया कि ट्रायल पूरा हो गया है। अब मूल ध्वज की पूजा करने के बाद इसे 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फहराएंगे।
इस कार्यक्रम को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, सड़कों को भी संवारने का काम तेजी से हो रहा है। |