जागरण संवाददाता, नोएडा। भारतीय लोकशक्ति ने भंगेल में छह महीने से बंद पड़े एलिवेटेड रोड को मंगलवार सुबह नारियल फोड़कर वाहन चालकों के लिए खोलने का एलान किया है। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ने तमाम पदाधिकारियों संग सदरपुर में बैठक कर व्यापारी और स्थानीय लोगों के साथ एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करने की बात कही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरोप है कि प्राधिकरण के अधिकारी लगातार आश्वासन देकर सुविधा से टरका रहे हैं। महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि भाकियू लोकशक्ति के बैनर तले पदाधिकारियों ने कई बार अधिकारियों से मिलकर आगाहपुर भंगेल एलिवेटेड को खोलने की मांग की थी, लेकिन उन्हें खोखले आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।
अधिकारियों की इस लापरवाही का खामियाजा लोगों को कई किलोमीटर तक चक्कर काटकर भुगतान पड़ रहा है। कहा कि भंगेल में रोड बहुत व्यस्त होने के कारण आगाहपुर भंगेल एलिवेटेड रोड को लोगों की सुविधा के तैयार किया गया था। इसका निर्माण तीन वर्ष पहले दिसंबर 2022 से शुरू होना था लेकिन, ऐसा नही हुआ।
अब काम पूरा होने के बावजूद छह महीने से एलिवेटेड बंद पड़ा है। अफसर हर बार शासन से एलिवेटेड की उद्घाटन तिथि मिलने की बात कहते हैं। सोमवार को अधिकारियों की हीलाहवाली पर पदाधिकारियों ने बैठक कर उद्घाटन की योजना बनाई। तय हुआ कि सुबह 11 बजे सभी लोग एकत्रित होकर रोड को वाहन चालकों के लिए खोलेंगे।
बैठक में परिवहन प्रकोष्ठ के मंत्री ओमप्रकाश गुर्जर, महानगर अध्यक्ष महेश तंवर, राजकुमार मोनू, जोगेंद्र चपराना, अरुण गौतम, गोविंद अंबावता, मनोज शर्मा, विजयपाल भाटी, सुधीर ठाकुर, हरि अवाना, हरेंद्र बैसोया, विकास, दीपक गौतम, नितिन गुर्जर, विवेक, अरविंद समेत अन्य मौजूद रहे। |