deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

गोरखपुर में मेला देखने गए किशोर की पीटकर हत्या, पुलिस बता रही दुर्घटना_deltin51

Chikheang 2025-10-1 15:36:23 views 832

  स्वजन ने नौसढ़ में शव रख किया हंगामा,अधिकारियों के समझाने पर माने





जागरण संवाददाता, सहजनवा। दुर्गा पूजा का मेला देखने निकले किशोर की मौत से सहजनवा कस्बा दहल उठा। बनकटिया निवासी आकाश निषाद (14 वर्ष) पुत्र दिलीप सोमवार की देर रात बाइक से टक्कर के बाद विवाद में उलझ गया। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

आकाश के तीन साथी भी मारपीट में घायल हुए हैं।घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने सोमवार की रात नौसढ़ में शव रख जाम लगा दिया। पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट गए। एसएसपी राजकरन नैय्यर के मौके पर पहुंचने और समझाने के बाद करीब एक घंटे बाद जाम खत्म हुआ।पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हिट एंड रन व लापरवाही पूवर्क गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज किया है।



सोमवार को आकाश अपने साथियों विशाल, निक्की उर्फ शैलेश और रंजीत के साथ तीन बाइक पर मेला देखने गए था। कस्बे में उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। गाली-गलौज के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि दूसरे पक्ष के तीन-चार लोग आकाश को घेरकर पीटने लगे।

बीच-बचाव करने आए उसके साथियों को भी पीटा गया। गंभीर हालत में आकाश को सीएचसी लाया गया। मेडिकल कालेज रेफर करने के दौरान उसकी मौत हो गई। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

patna-city-general,Patna News,Patna Latest News,Patna News in Hindi,Patna Samachar,Patna News,Patna Latest News,Patna News in Hindi,Patna Samachar,soil testing facilities,agriculture development Bihar,soil health scheme,Bihar farmers news,subdivision soil testing,soil analysis parameters,Patna News,Patna Latest News,Patna News in Hindi,Patna Samachar,soil testing facilities,agriculture development Bihar,soil health scheme,Bihar farmers news,subdivision soil testing,soil analysis parameters,Bihar news   

मंगलवार की शाम को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोग शव घर ले जाने की जिद कर रहे थे।पुलिस के समझाने पर महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया।परिवार के लोग मांग कर रहे थे कि पहले आरोपितों को पकड़ा जाए फिर दाह संस्कार होगा।

यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में BNSS के तहत पहली बड़ी कार्रवाई, जब्त हुई 90 लाख की संपत्ति



विधायक प्रदीप शुक्ला और अन्य जनप्रतिनिधियों के समझाने पर स्थिति संभली और शव का अंतिम संस्कार हुआ।चर्चा है कि पुलिस को एक फुटेज मिला है जिसमें कुछ युवक डंडा लेकर दौड़ते दिख रहे हैं। दोनों बाइक की टक्कर होने का भी वीडियो हाथ लगा है।ए

सपी उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि यह हिट-एंड-रन का मामला है। बाइक की टक्कर के बाद घायल आकाश की मौत हुई है।हालांकि परिजनों की तहरीर पर एक बाइक नंबर और अज्ञात साथियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।पुलिस ने सीसी कैमरा फुटेज की जांच शुरू की है।



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
75450