deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Varanasi Teaser: युगों की गाथा...बनारस के घाट...नंदी पर सवार होकर आए महेश बाबू, इतिहास रचने को तैयार राजमौली

deltin33 2025-11-16 22:06:58 views 489

  

वाराणसी मूवी का दमदार टीजर हुआ रिलीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एसएस राजामौली भले ही फिल्में बनाने में थोड़ा समय लेते हैं, लेकिन जब भी बड़े पर्दे पर कुछ लाते हैं तो हर किसी की निगाहें टिक जाती हैं। बाहुबली और आरआरआर के बाद अब वह एक मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवी वाराणसी (Varanasi) लेकर आ रहे हैं जो दर्शकों को एक पौराणिक यात्रा पर ले जाएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

एसएस राजामौली अपनी एसएसएमबी 29 की लंबे समय से तैयारी कर रहे थे। 15 नवंबर को एक इवेंट में उन्होंने इस फिल्म का टाइटल रिवील किया। फिल्म की कहानी का आधार टाइटल है जिसका नाम वाराणसी रखा गया है। प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू का फर्स्ट लुक रिवील होने के बाद अब मेकर्स ने साढ़े तीन मिनट का एक धमाकेदार टीजर शेयर किया है जो आपको पौराणिक दुनिया की सैर कराने के लिए काफी है।  
वाराणसी का टीजर हुआ रिलीज

3 मिनट 40 सेकंड के टीजर की शुरुआत मंदिर में बजने वाली घंटियों की आवाज से होती है। उसके बाद वाराणसी के घाट के दर्शन होते हैं और फिर दिखाया जाता है अंटार्कटिका का रोस आईस शेल्फ। इसके बाद कैमरा अफ्रीका और उग्रभट्टी केव की ओर घूमता है जिसके दृश्य आपको दंग कर देंगे।

यह भी पढ़ें- Varanasi: राजामौली का सरप्राइज निकला शानदार, \“वाराणसी\“ से Mahesh Babu का धांसू लुक आउट

  
        View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)


वाराणसी के टीजर के एक सीन में भगवान हनुमान की भी झलक दिखाई गई है। एक झलक देख लोग मान रहे हैं कि वह भगवाम राम की झलक है। आखिर में महेश बाबू दिख रहे हैं जो रूद्र के अवतार में नंदी पर सवार हैं। उनका लुक देखने लायक है। महेश ने पहले कभी ऐसा किरदार नहीं निभाया है। प्रियंका ने टीजर शेयर करते हुए कहा कि यह तो सिर्फ झलक है, अभी और कुछ बाकी है।  
कब रिलीज होगी वाराणसी मूवी?

यूं तो महेश बाबू वाराणसी में रूद्र की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन वह कुछ सीक्वेंस में भगवान राम की भूमिका में भी दिखेंगे। इस फिल्म के टीजर ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। हर कोई इसे नेक्स्ट लेवल का बता रहा है। 2027 में फिल्म रिलीज होगी और महेश बाबू के अलावा लीड रोल में प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी होंगे। उम्मीद है कि इस बार भी राजामौली सिनेमाघरों में धूम मचा देंगे।

यह भी पढ़ें- \“सब बेकार हो गया...\“ इवेंट से पहले लीक हुआ Varanasi का टीजर, एसएस राजामौली ने जताई नाराजगी
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1110K

Credits

administrator

Credits
112746