RRB UG Result 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से RRB NTPC UG 2025 सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 3693 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क के लिए कुल 2022 पद, लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट के लिए कुल 361 पद, कनिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट के लिए कुल 990 पद, रेल क्लर्क किए लिए कुल 72 पद और पीडब्ल्यूबीडी के लिए कुल 248 पद आरक्षित किए गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को दर्ज करके अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
इस दिन हुई थी परीक्षा
आरआरबी की ओर से RRB NTPC UG 2025 सीबीटी-1 परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 07 अगस्त से 09 सितंबर, 2025 के बीच किया गया था। साथ ही बोर्ड की ओर से 16 सितंबर, 2025 को प्रोविजनल आंसर-की भी जारी की गई थी, जिसके लिए उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने का 20 सितंबर, 2025 तक मौका दिया गया था।jyotibaphoole-nagar-general,Demanding 10 lakhs as dowry, Dowry harassment,Demanding 10 lakhs as dowry,Domestic violence,Mandi Dhanaura,Police report,Dowry case,Husband arrested,Indian Penal Code 498A,Dowry Prohibition Act,Family dispute,Uttar Pradesh news
RRB UG Result 2025: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट
आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
- सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर विजिट करना होगा।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर RRB NTPC UG 2025 रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
रिजल्ट जारी होने के बाद
सीबीटी-1 की परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए आरआरबी की ओर से सीबीटी-2 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता, गणित और रीजनिंग आदि विषयों से 120 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही परीक्षा की अवधि 90 मिनट निर्धारित की गई है। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक का नकारात्मक अंकन भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: UPPSC Admit Card 2025: यूपी पीसीएस प्रीलिम एडमिट कार्ड इसी वीक होंगे जारी, डायरेक्ट लिंक uppsc.up.nic.in पर होगा उपलब्ध
 |