दहेज में मांगे 10 लाख रुपये, विवाहिता को पीटकर घर से निकाला।- सांकेतिक तस्वीर
संवाद सूत्र, मंडी धनौरा। प्लाट खरीदने के लिए 10 लाख रुपये की मांग को लेकर दहेज लोभी ससुरलियों ने विवाहिता को मारपीट का घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़ित के पति, ससुर और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मुहल्ला महादेव निवासी सुरेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी पुत्री भूमिका शर्मा का विवाह 18 अप्रैल 2018 को मुहल्ला महादेव के ही मुकेश शर्मा के पुत्र अनुभव गौड़ के साथ किया था। पिता ने विवाह में सामर्थ्य अनुसार दान-दहेज दिया था।
rohtas--election,Rohtas voter list 2024,final electoral roll,fair elections,voter list publication,Rohtas district,election commission,new voters registration,Sasaram constituency,Udit Singh DM Rohtas,Roshan Kumar SP Rohtas,Bihar news
आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष ने एक प्लाट खरीदने के लिए 10 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करनी शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार, रुपये न देने पर उसके साथ लगातार मारपीट और उत्पीड़न किया जाने लगा। बीते 23 सितंबर 2025 को ससुराल वालों ने उसे बेरहमी से पीटा और घर से बाहर निकाल दिया।
पीड़ित मायके पहुंची और स्वजन को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पति अनुभव गौड़, ससुर महेश शर्मा, सास सर्वेश शर्मा व देवर प्रियंक शर्मा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- डिलीवरी के दौरान अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, CMO ने दिए कार्रवाई के निर्देश
 |