फैक्ट्री में लगी आग को बुझाते अग्निशमन कर्मी।
जागरण संवाददाता, किच्छा : फैक्ट्री में लगी आग से मशीनों सहित समान जलकर राख हो गया। अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। देर रात तक अग्निशमन कर्मी आग पर काबू पाने में डटे रहे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रुद्रपुर मार्ग पर हाइवे के साथ ही गोयल ब्रदर्स के नाम से मिश्री बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में शनिवार शाम अचानक आग से हड़कंप मच गया। आग की बढ़ती लपटें देख अग्निशमन विभाग को सूचित करने के साथ वहां उपस्थित कर्मियों सहित अन्य लोग आग बुझाने में जुट गए।
आग की लपटें देख भारी संख्या में लोग वहां एकत्र हो गए। सूचना पर तत्काल अग्निशमन कर्मी मौके।पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा उसे आगे फैलने से रोक दिया। तब तक आग ने फैक्ट्री में लगी मशीनों सहित तैयार माल को अपनी चपेट में ले लिया था। आग से भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। अग्निशमन कर्मी देर रात तक आग पर नियंत्रण के लिए जुटे रहे।
यह भी पढ़ें- Dehradun News: पेट्रोल पंप के पास चलती कार बनी आग का गोला, सड़क पर मची अफरा-तफरी; घटना का वीडियो आया सामने
यह भी पढ़ें- Haryana News: चार्जिंग पर लगी स्कूटी में तेज धमाका, आग से 6 वाहन जलकर खाक; घर की वायरिंग और फर्श भी क्षतिग्रस्त |