पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। बस स्टैंड पुलिस जम्मू ने कश्मीर से लापता हुए दो किशोरों को सुरक्षित उनके परिवारों तक पहुंचा दिया। दोनों बच्चे 16 वर्षीय मेहर अली, निवासी वांगट (कंगन), जिला गांदरबल, तथा 14 वर्षीय इमरान शाह, निवासी बनिहाल कुछ दिन पहले श्रीनगर स्थित एक मदरसे से बिना बताए निकल गए थे। बच्चों के अचानक गायब हो जाने से उनके परिजन चिंता में थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शुक्रवार देर शाम जम्मू के व्यस्त बस स्टैंड क्षेत्र में पुलिस गश्ती दल की नजर दो किशोरों पर पड़ी, जो वहां काफी देर से असामान्य रूप से घूमते नजर आ रहे थे। पूछताछ करने पर दोनों बच्चे घबराए हुए पाए गए और अपनी सही जानकारी देने में हिचकिचा रहे थे।
पुलिस इस स्थिति को देखते हुए दोनों को बस स्टैंड थाने ले आई। एसएचओ बस स्टैंड इंद्र पाल सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने बच्चों की पहचान पता लगाने के लिए रातभर लगातार प्रयास किए।
पूछताछ के दौरान धीरे-धीरे दोनों बच्चों ने बताया कि वे एक मदरसे से निकलकर जम्मू तक आ पहुंचे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने संबंधित जिलों गांदरबल और बनिहाल की पुलिस से तुरंत संपर्क स्थापित किया और बच्चों के परिजनों को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही दोनों परिवार जम्मू पहुंच गए। बुधवार सुबह बस स्टैंड थाने में भावुक माहौल के बीच बच्चों का अपने परिवारों से पुनर्मिलन कराया गया। बच्चों को सुरक्षित देखकर उनके परिजनों ने राहत की सांस ली और जम्मू पुलिस का आभार व्यक्त किया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक घायल
गांव गाजीपुर कुलिया के पास सड़क मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक घायल हो गया। घायल की पहचान राकेश कुमार निवासी गाड़ी गढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल कोई इलाज के लिए जीएमसी में भर्ती कराया| उधर टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार बाइक चालक आरएस पुरा से बाइक से अपने गंतव्य की ओर जा रहा था कि अभी गांव गाजीपुर कुलिया के पास ही पहुंचा था कि पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिसके चलते वह सड़क पर गिर गया और उसे गंभीर चोटे आई।
आसपास से गुजर रहे लोगों ने उसे घायल अवस्था में सड़क से उठाया और इसके साथ ही पुलिस को भी सूचित किया उधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने की इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। |