deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

गुरुग्राम में लिव-इन कपल का खूनी खेल, मथुरा घुमाने के बहाने कोसी बॉर्डर पर सीनियर की हत्या; गिरफ्तार

cy520520 2025-11-15 18:37:30 views 497

  



जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी में 40 वर्षीय युवक को मथुरा घूमने के बहाने ले जाकर प्रेमी-प्रेमिका ने हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक का शव उत्तर प्रदेश में कोसी बाॅर्डर से बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

प्रेमी ने खुलासा किया है कि दोनों लिव-इन में रह रहे थे। मृतक उसका सीनियर था और मेरी प्रेमिका से दोस्ती कराने का दवाब डालता था। जिसकी रंजिश के चलते दोनों ने सीनियर की हत्या कर दी थी।

मृतक की पहचान मूल रूप से मथुरा के गोविंदपुर सरस्वती कुंड निवासी सोनपाल (40) के रूप में हुई। वह गुरुग्राम के गांव खोह में किराए पर रहते थे और पिछले 10 वर्षों से शहर के सेक्टर-पांच की एक कंपनी में काम करते थे।

पुलिस के मुताबिक मृतक के बहनोई ने थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके जीता सोनपाल चार अक्टूबर की सुबह रोज की तरह कंपनी गए थे और मथुरा स्थित घर जाने के लिए शाम करीब बजे कंपनी से निकले थे।

इसके बाद से उनका फोन बंद आ रहा था। उन्होंने परिवार के साथ अपने जीजा सोनपाल की तलाश मथुरा, दिल्ली व गुरुग्राम में की, लेकिन सुराग नहीं लगा। शिकायत पर थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की।
पुलिस की जांच में गुमशुदगी का मामला हत्या में बदला

गुमशुदा सोनपाल की तलाश के दौरान पुलिस को हत्या का पता चला। इसके बाद 13 नवंबर को अभियोग में हत्या से संबंधित धाराएं जोड़ी की गईं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया।

उनकी पहचान उत्तर प्रदेश के थाना गोंडा के गांव कैमथल निवासी कुशलपाल सिंह उर्फ कौशल (26) और कासगंज के थाना सोरो के गांव प्रहलादपुर निवासी उसकी प्रेमिका भावना (19) के रूप में हुई। दोनों मानेसर सेक्टर-एक में किराए पर लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
उत्तर प्रदेश के कोसी बाॅर्डर से शव बरामद

पुलिस ने आरोपित कुशलपाल को बीते बृहस्पतिवार को पंचगांव से और आरोपित युवती भावना को शुक्रवार को मानेसर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक सोनपाल का शव कोसी बाॅर्डर, उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक सोनपाल और आरोपी कुशलपाल एक ही कंपनी में काम करते थे, जहां सोनपाल उसका सीनियर था।
वारदात को अंजाम देने के लिए चोरी की बाइक, चाकू से किए वार

आरोपी प्रेमी-प्रेमिका करीब दो वर्षों से सेक्टर-एक, मानेसर में लिव-इन में रह रहे थे। पूछताछ में सामने आया कि योजनानुसार चार अक्टूबर दोनों आरोपी पंचगांव से जुलाई-2025 में चोरी की गई बाइक से मृतक सोनपाल को मथुरा घूमने के लिए साथ ले गए।

तीनों केएमपी होते हुए कोसी बाॅर्डर (उत्तर-प्रदेश) पहुंचे और वहां पर उन्होंने मृतक के सिर में हेलमेट से वार किए और आरोपित कुशलपाल ने सोनपाल की गर्दन पर चाकू से सात से आठ वार करके उसकी हत्या कर दी।

उसके शव को वहीं फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने वारदात में प्रयोग चाकू, हेलमेट, बाइक और मृतक का आई कार्ड व बैग बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में पत्थर से सिर कूचकर बेरहमी से हत्या, रजाई में लपेटकर कूड़े के ढेर में फेंका युवक का शव
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

No related threads available.

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
108239