Sitamarhi Chunav result 2025: सीतामढी में एनडीए का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
डिजिटल डेस्क, सीतामढ़ी : Sitamarhi vidhan sabha Election Result 2025: विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर सुबह से ही गहमा -गहमी बनी रही। वैसे तो चुनाव को लेकर जिले के आठों सीट पर प्रत्याशी अपने जीत को लेकर ताल ठोक रहे थे मगर चुनाव परिणाम आते ही एनडीए का रास्ता साफ होता दिख गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
डुमरा के गोसाईपुर स्थित एसआईटी में बने मतगणना कक्ष में सुबह आठ बजे से ही प्रत्याशी तथा उनके समर्थक जुट गए। देर शाम तक परिहार व बाजपट्टी विधानसभा का मामला बना रहा।
सुबह से ही सीतामढ़ी तथा बाजपट्टी सीट को छोड़ सभी छह सीटों पर एनडीए बढ़त बनाई रही। सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर सीट से पंकज कुमार मिश्रा शुरुआती दौर से ही अपनी बढ़त बनाए हुए थे वहीं, बाजपट्टी से राजद प्रत्याशी मुकेश कुमार यादव तथा सीतामढ़ी विधानसभा के सुनील कुशवाहा ने बढ़त बनाई थी।
लेकिन समय के साथ वो भी पिछड़ गए तथा वह दोनों सीट भी एनडीए के खाते में चली गई। परिहार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गायत्री देवी शुरू से आगे रही तथा दूसरे नंबर पर राजद प्रत्याशी स्मिता पूर्वे दूसरे नंबर पर थी लेकिन 13 राउंड के मतगणना के बाद राजद की बागी प्रत्याशी रितु जायसवाल दूसरे नंबर पर पहुंच गई।
सुरसंड के राजद प्रत्याशी अबू दोजाना भी शुरुआत में अपनी बढ़त बनाए हुए थे मगर अंत में जदयू प्रत्याशी नागेंद्र राउत ने उन्हें पटखनी दे सीट एनडीए के खाते में जोड़ दिया। बेलसंड से भाजपा प्रत्याशी बैद्यनाथ प्रसाद शुरू से ही कांग्रेस के अमित कुमार टुन्ना से आगे रहे तथा अंत में जिले में सबसे अधिक मत से जीत दर्ज की।
बेलसंड से लोजपा रा के प्रत्याशी अमित कुमार रानू भी शुरू से पहले से राजद के विधायक रहे संजय गुप्ता को पटखनी दे कर सीट एनडीए के खाते में जोड़ दिया।
बथनाहा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी तथा पहले से विधायक रहे अनिल कुमार राम का कही-कही विरोध भी रहा लेकिन इसके बाबजूद भी कांग्रेस के प्रत्याशी नवीन राम को हरा कर दूसरी बार विधायक बनने में सफल रहे। |