कुलदीप ने बीसीसीआई को लिखी चिट्ठी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Kuldeep Yadav wedding: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अनुरोध किया है कि उन्हें नवंबर के आखिर में भारतीय टीम से रिलीज कर दिया जाए। इसके पीछे उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टार स्पिनर ने BCCI को छुट्टी देने के लिए चिट्ठी लिखी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुलदीप यादव ने बीसीसीआई से नवंबर के आखिरी हफ्ते में शादी के लिए छुट्टियों का अनुरोध है। हालांकि, टीम प्रबंधन ने अभी तक कुलदीप के अनुरोध पर अंतिम फैसला नहीं लिया है और उन्हें छुट्टी तभी दी जाएगी, जब थिंक टैंक यह आकलन कर लेगा कि उन्हें कब और कैसे टीम को कुलदीप की जरूरत होगी।
इंडियन टीम में दी गई है जगह
दरअसल, भारत को 22 नवंबर से गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होगी। कुलदीप यादव को भारतीय टीम में जगह दी गई है।
शादी की डेट करनी पड़ी थी पीछे
गौरतलब हो कि कुलदीप यादव ने इस साल की शुरुआत में ही शादी रद्द करनी पड़ी थी। क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 निर्धारित समय से बाद में समाप्त हुआ था। इसके चलते उन्हें अपनी शादी की तारीख को पीछे करना पड़ा था।
4 जून को हुई थी सगाई
बता दें कि कानपुर के रहने वाले कुलदीप यादव ने 4 जून को लखनऊ में हुए समारोह में वंशिका से सगाई की थी। श्याम नगर की वंशिका एलआईसी में कार्यरत हैं और कुलदीप यादव की बचपन की दोस्त हैं। कुलदीप की सगाई समारोह में रिंकू सिंह सहित कई क्रिकेटर पहुंचे थे। साथ ही परिवार के लोग भी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें- Kuldeep Yadav Engagement: कुलदीप यादव ने की सगाई, जानें कौन हैं चाइनामैन की दुल्हनिया और कब होगी शादी?
यह भी पढे़ं- IND A vs SA A: राहुल और कुलदीप पर रहेंगी नजरें, साउथ अफ्रीका- ए से है मुकाबला; सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय टीम |