डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रुझान आने शुरू हो गए हैं। 10 ऐसी सीटें हैं, जिसपर पूरे बिहार की नजर है। तेजस्वी से लेकर तेजप्रताप और मैथिली ठाकुर से लेकर शिवदीप लांडे के सीट पर माहौल गर्म है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
टॉप 10 कैंडिडेट्स
राघोपुर से तेजस्वी यादव (RJD), महुआ सीट से तेजप्रताप यादव (JJD), तारापुर सीट से सम्राट चौधरी (BJP), लखीसराय से विजय सिन्हा (BJP), छपरा से खेसारी लाल (RJD), अलीनगर से मैथिली ठाकुर (BJP), चनपटिया से मनीष कश्यप (JSP), जमालपुर से शिवदीप लांडे (निर्दलीय), बक्सर सीट से आनंद मिश्रा (BJP) और मोकामा सीट से अनंत सिंह (JDU) चुनाव लड़ रहे हैं।
राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं।
महुआ से तेजप्रताप पीछे चल रहे हैं।
तारापुर से सम्राट चौधरी आगे चल रहे हैं।
लखीसराय से विजय सिन्हा आगे चल रहे हैं।
बक्सर से बीजेपी के आनंद मिश्रा आगे चल रहे हैं।
छपरा से खेसारी लाल पीछे चल रहे हैं।
जमालपुर से शिवदीप लांडे पीछे चल रहेे हैं।
मोकामा से अनंत सिंह आगे चल रहे हैं।
चनपटिया से जन सुराज के मुनीष कश्यप पीछे चल रहे हैं।
अलीनगर से मैथिली ठाकुर आगे चल रही हैं। |