deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Honda की इस पॉवरफुल बाइक में आई गियर बदलने से जुड़ी समस्या, जारी हुआ रिकॉल, ऐसे फ्री में करवाएं फिक्स

deltin33 2025-11-14 16:57:09 views 81

  

Honda CB1000 Hornet SP में खराबी, कंपनी ने जारी किया रिकॉल



ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल Honda CB1000 Hornet SP के चुनिंदा मॉडल के लिए भारत में रिकॉल जारी किया है। भारत में किया गया यह रिकॉल एक एक ग्लोबल सर्विस एक्शन का हिस्सा है। इस रिकॉल में साल 2025 में बनी मोटरसाइकिल शामिल है। आइए विस्तार में जानते हैं कि CB1000 Hornet SP में किस खराबी की वजह से इसके लिए रिकॉल जारी किया गया है? विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
क्या है समस्या?

होंडा मोटरसाइकिल के मुताबिक, Honda CB1000 Hornet SP के एग्जॉस्ट से निकलने वाली ज्यादा गर्मी सीट की पेंटेड सतह को नर्म कर सकती है। इसकी वजह से गियर चेंज पैडल का पिवट बोल्ट ढीला हो सकता है और समय के साथ राइड के दौरान बाइक से गिर भी सकता है। अगर ऐसा होता है, तो राइडर को गियर शिफ्ट करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा या फिर गियर बिल्कुल ही शिफ्ट नहीं होगा। इसकी वजह से हाई-स्पीड या सिटी राइड के दौरान राइडर हादसे का शिकार हो सकता है।

  
फीचर्सHonda CB1000 Hornet SP की डिटेल्स
इंजन4-स्ट्रोक, 16 वाल्व, इनलाइन-फोर DOHC, लिक्विड-कूल्ड
बोर x स्ट्रोक76 \times 55.1
कम्प्रेशन रेश्यो11.7 \pm 0.2
डिस्प्लेसमेंट1000 cc
नेट पावर115.6 kW
अधिकतम टॉर्क107 N-m
गियर की संख्या 6
टायर साइज (सामने) 120/70ZR17M/C
टायर साइज (पीछे) 180/55ZR17M/C
ब्रेक प्रकार (सामने)डबल डिस्क - 310 mm
ब्रेक प्रकार (पीछे) डिस्क - 240 mm
कैलीपर (सामने) 4 पिस्टन
कैलीपर (पीछे) 1 पिस्टन
फ्रंट सस्पेंशनशोआ SFF-BP USD फोर्क (Showa SFF-BP USD Forks)
रियर सस्पेंशन ओहलिन्स TTX मोनोशॉक (Ohlins TTX Monoshock)
लंबाई x चौड़ाई x ऊँचाई 2140 mm, 790 mm, 1085 mm
व्हीलबेस 1455 mm
कर्ब वज़न 212 kg
ग्राउंड क्लीयरेंस 135 mm
सीट की ऊँचाई 809 mm
फ्यूल टैंक क्षमता 17 L
फ्रेम का प्रकार डबल बीम (Double Beam)
बैटरी 12 V, 6.3Ah
हेडलाइट LED
टेल लैंप LED
विंकर्स LED
कीमत (एक्स-शोरूम)13.29 लाख रुपये


  
ग्राहक मुफ्त में करवा सकते हैं रिपेयर

होंडा मोटरसाइकिल ने Honda CB1000 Hornet SP के लिए इस समस्या के लिए रिकॉल जारी करते हुए कहा कि प्रभावित पार्ट्स की नि:शुल्क जांच और बदलने का काम करेगी। भले ही बाइक वारंटी में हो या न हो, यह काम मुफ्त में किया जाएगा। रिकॉल वर्क सिर्फ Honda BigWing Topline डीलरशिप में किया जाएगा। इस समस्या को ठीक करने की प्रक्रिया को जनवरी 2026 से शुरू की जाएगी।

  
कैसे पता करें आपकी मोटरसाइकिल रिकॉल में शामिल?

अगर आपको पता करना है कि आपकी CB1000 Hornet SP रिकॉल में शामिल है या फिर नहीं, इसके लिए आपको Honda और BigWing डीलर से सीधे कॉल, ईमेल और SMS के जरिए संपर्क करना होगा। इसके साथ ही आप Honda की ऑफिशियल वेबसाइट पर VIN (Vehicle Identification Number) डालकर स्टेटस चेक कर सकते हैं। डीलरशिप में भीड़ से बचने के लिए पहले से सर्विस अपॉइंटमेंट बुक करना बेहतर रहेगा।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

deltin33

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

administrator

Credits
106514