394.99 लाख रुपये से बनेंगे आवासीय भवन। जागरण
जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में लोक निर्माण विभाग को शासन से टाइप-4 के छह आवासीय भवनों के निर्माण कराने के लिए 394.99 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं। आवासीय भवनों का निर्माण कार्य चितौली स्थित डाक बंगला परिसर में प्रस्तावित है। निर्माण कार्य शुरू होने से पहले सोमवार को भूमि पूजन किया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य कराने का अनुबंध गाजियाबाद के डीएपीएल एसोसिएट्स कंपनी के साथ किया गया है। यह कंपनी आवासीय भवनों का एक वर्ष के अंदर कार्य पूर्ण करके देगी।pooja bhatt, pooja bhatt movies, Why did Pooja Bhatt kiss Mahesh Bhatt?, How is Pooja Bhatt related to Alia?, mahesh bhatt, mahesh bhatt movies, bollywood latest updates
सोमवार को निर्माण कार्य करने से पहले सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, अशोक बबली व पीडब्ल्यूडी के मुकुल नागपाल ने विधि-विधान से भूमि पूजन किया गया। इस दौरान सहायक अभियंता मुकुल नागपाल उपस्थित रहे।
 |