उदयपुर के एक आश्रम में घुसा भालू, मंदिर में मचाई तोड़फोड़ (सांकेतिक तस्वीर)
जेएनएन, उदयपुर। जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के छाली गांव स्थित हनुमान घाटी आश्रम में देर रात भालू के घुस आने की घटना से ग्रामीणों में भय और दहशत फैल गई।
घटना बुधवार रात करीब 12 बजकर 15 मिनट की बताई जा रही है। भालू की हरकतें आश्रम के निकट स्थित एक किराने की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हुई हैं। यह कैमरा स्थानीय निवासी भेरूलाल मेहता की दुकान पर लगा हुआ है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आश्रम के महंत सागरनाथ महाराज ने बताया कि भालू मुख्य द्वार खोलकर परिसर में प्रवेश कर गया और हनुमानजी के मंदिर तक पहुंच गया। वहां उसने जल रहे दीपक और अन्य धार्मिक सामग्री को अस्त-व्यस्त कर दिया। कुछ देर तक इधर-उधर घूमने के बाद भालू वापस बाहर निकल गया।
राजकोट में रह रहे भेरूलाल मेहता को जब रात में सीसीटीवी कैमरे से मूवमेंट अलर्ट मिला, तो उन्होंने तुरंत फुटेज खंगाली। इसमें स्पष्ट रूप से भालू को मंदिर परिसर में घूमते हुए देखा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक भालू जंगल की ओर चला गया था। संत सागरनाथ महाराज ने घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में नियमित गश्त और निगरानी बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। |