सीतामढ़ी में सुनील VS सुनील।
डिजिटल डेस्क, जागरण। Sitamarhi vidhan sabha Election Result 2025 सीतामढ़ी विधानसभा सीट मिथिला क्षेत्र का सांस्कृतिक केंद्र है, जिसे माता सीता की जन्मस्थली माना जाता है। यह सीट सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है।
कौन हैं मैदान में
सीतामढ़ी विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान हुआ। Sitamarhi election Result में इस बार अनोखा मुकाबला देखने को मिलेगा जहां दोनों प्रमुख दलों BJP और RJD ने सुनील नाम के उम्मीदवारों को मौदान में उतारा है। BJP की तरफ से Sunil Kumar Pintu मैदान में हैं तो RJD की तरफ से Sunil Kumar उन्हें चुनौती दे रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
2020 का नतीजा
- मिथिलेश कुमार (बीजेपी) – 90,236 वोट (61.88%)
- सुनील कुमार (राजद) – 78,761 वोट
- हार का अंतर: 11,475 वोट
राजनीतिक पृष्ठभूमि
2015 Bihar vidhan sabha chunav Result में राजद के सुनील कुमार ने यहां जीत दर्ज की थी, जबकि 2020 में बीजेपी ने सीट अपने नाम कर ली। इस बार एक बार फिर वही दोनों दल आमने-सामने हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी रण में बाजी कौन मारता है BJP के सुनील या RJD के सुनील। |