deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

शेयर मार्केट में आएगा जोरदार उछाल या फिर गिरेगा धड़ाम, गुरुवार को कैसी रहेगी चाल? एक्सपर्ट से आज ही समझें

Chikheang 6 hour(s) ago views 649

  

शेयर मार्केट में आएगा जोरदार उछाल या फिर गिरेगा धड़ाम, गुरुवार को कैसी रहेगी चाल? एक्सपर्ट से आज ही समझें



Share market prediction today: शेयर बाजार में बुधवार को शानदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी 180 अंकों की बढ़त के साथ 25,875.80 पर बंद हुई, जबकि सेंसेक्स 595 अंकों की छलांग लगाकर 84,466.51 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बैंक निफ्टी भी 136 अंक ऊपर चढ़कर 58,274.65 पर बंद हुई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

लेकिन अब सवाल यह है कि आखिर बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले यानी गुरुवार (Share market prediction for thursday) को शेयर बाजार की चाल कैसी रहेगी? मार्केट में उछाल आएगा या फिर धड़ाम से गिरेगा?

इसे लेकर, पीएल कैपिटल (PL Capital) की वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) वैशाली पारेख ने जागरण बिजनेस के पाठकों के लिए टेक्निकल रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक, गुरुवार को शेयर मार्केट में मजबूती जारी रह सकती है और निफ्टी के 26,100 तक पहुंचने के संकेत मिल रहे हैं।
निफ्टी का रुझान (Nifty Trend)
अवधिक्लोजिंग% बदलावसपोर्ट लेवलरेजिस्टेंस लेवल
प्रतिदिन (Daily)25,875.800.00725,71026,017
साप्ताहिक (Weekly)25,492.30-0.89%25,05426,021
मासिक (Monthly)25,722.100.045124,85126,479


वैशाली पारेख का कहना है कि, “निफ्टी में पॉजिटिव मूवमेंट जारी है और 25,750 का लेवल मजबूत सपोर्ट की तरह काम करेगा। अगर इंडेक्स 26,100 के ऊपर क्लोज होता है तो आने वाले दिनों में 26,600 से 27,000 तक तेजी देखने को मिल सकती है।“

यह भी पढ़ें- \“Gold में निवेश... घटिया तरीका\“, जीरोधा वाले नितिन कामथ ने क्यों कह दी इतनी बड़ी बात? समझा दिया पूरा गणित
बैंक निफ्टी का रुझान (Bank Nifty Trend)
अवधिक्लोजिंग% बदलावसपोर्ट लेवलरेजिस्टेंस लेवल
प्रतिदिन (Daily)58,274.650%57,98258,645
साप्ताहिक (Weekly)57,876.800%57,66358,846
मासिक (Monthly)57,776.356%55,38060,974


रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक निफ्टी 58,000 के ऊपर टिकने में सफल रहा है। अगर यह 58,500 का लेवल पार करता है तो 59,300-59,500 की रेंज में तेजी संभव है।
मार्केट ब्रीथ और सेक्टर मूवमेंट

मार्केट ब्रीथ पॉजिटिव रही, 2:1 के रेश्यो में एडवांस स्टॉक्स आगे रहे। स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स में भी तेजी देखने को मिली। निफ्टी स्मॉलकैप-250 (Nifty Smallcap-250) में 164 शेयर बढ़त में रहे, जबकि निफ्टी मिडकैप-100 (Nifty Midcap-100) में 65 शेयरों ने बढ़त दर्ज की।
टॉप गेनर्स और लूजर्स (Nifty 500)
टॉप गेनर्स% बढ़तटॉप लूजर्स% गिरावट
Sacheeroome0.2Durlax Top Surf-13.63%
Pearl Global0.1999HB Stockhold-13.37%
Ecos India Mobi0.1939Sharda Motor-10.90%


वैशाली पारेख का कहना है कि बाजार में फिलहाल तेजी का रुझान कायम है। निफ्टी को 25,750 पर मजबूत सपोर्ट और 26,100 पर रेजिस्टेंस का सामना है। अगर निफ्टी इस स्तर के ऊपर क्लोज होता है, तो आने वाले दिनों में नई ऊंचाईयां देखने को मिल सकती हैं। मौजूदा मार्केट सेंटीमेंट बुलिश है और निवेशकों को हर गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए।

“शेयर मार्केट से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

1010K

Credits

Forum Veteran

Credits
106001