वसंत विहार बहुस्तरीय पार्किंग योजना में दिल्ली सरकार ने किया बदलाव। आर्काइव
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली में भाजपा की सरकार आने के बाद से प्रशासनिक स्तर पर भी बहुत से बदलाव देखे जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार के समय परियोजनाएं हरे पेड़ों के न हट पाने के कारण अधर में लटकी गई थीं। अब उन पेड़ों को हटाने की मंजूरी मिल गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं डीडीए की मंजूरी न मिलने से वसंत विहार डिपाे में प्रस्तावित बहुस्तरीय पार्किंग के साथ शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स बनाने की जो योजना रुक गई थी, अब उस योजना के शुरू होने की भी उम्मीद बढ़ गई है।
दिल्ली सरकार ने डीटीसी से इस परियोजना का प्रस्ताव फिर तैयार कर डीडीए में मंजूरी के लिए भेजने को कहा है। माना जा रहा है मंजूरी मिलने के बाद इस पर काम शुरू हो सकेगा। पांच वर्षों से वसंत विहार बस डिपो में यह निर्माण शुरू होने का इंतजार है।
बता दें कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने पांच साल पहले अपनी आय बढ़ाने के लिए हरि नगर के साथ ही वसंत विहार डिपो में भी बहुस्तरीय पार्किंग के साथ शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स बनाने की योजना बनाई थी। राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) के साथ एमओयू साइन किया गया था।
इस परियोजना के तहत सबसे पहले वसंत विहार डिपो में ही काम शुरू होना था। इस योजना पर काम शुरू होने में लगातार देरी होती गई।
उस समय की सरकार को लगने लगा कि इस योजना पर काम ही शुरू नहीं हो पाएगा तो परेशान होकर आप सरकार ने याेजना में बदलाव कर दिया था और केवल बहुस्तरीय पार्किंग बनाने का फैसला किया गया था।
patna-city-general,Bihar news, Patna News, Amrit Bharat Express, Bihar Railway Development, Indian Railways, Ashwini Vaishnav, Samrat Choudhary,Bihar news
इस परियोजना का आप सरकार के समय पिछले साल अगस्त में उपराज्यपाल वीके सक्सेना और तत्कालीन परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शिलान्यास किया था। लेकिन उस सरकार को डीडीए से इसकी भी मंजूरी नहीं मिल पाई और काम शुरू नहीं हाे सका।
यह डिपो करीब 6.21 एकड़ में है। इस डिपाे में सात मंजिला पार्किंग में 2.6 लाख वर्ग फुट से अधिक की बेसमेंट पार्किंग भी होंगी, यहां 690 से अधिक गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी। अब यहां भी वाणिज्यिक स्थान उपलब्ध होगा। इस पार्किंग पर 409 करोड़ृ रुपये खर्च होने थे। मगर अब राशि बढ़ जाएगी।
डीडीए से मंजूरी लेना इसलिए है जरूरी
वसंत डिपो जिस स्थान पर बना है, वहां की जमीन डीडीए से लीज पर ली गई है। करार के अनुसार डिपो के अलावा अगर वहां पर अन्य कोई गतिविधि शुरू की जाती है तो इसके लिए जीडीए से अनापत्ति प्रमाण लेना आवश्यक है, इसके बाद ही कोई काम वहां पर किया जा सकता है। अन्यथा डीडीए को अधिकार है कि वह लीज निरस्त कर सकता है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने योजना में बदलाव कर वसंत विहार डिपो में केवल बहुस्तरीय पार्किंग बनाने की योजना निर्धारित कर दी थी। वसंत विहार डिपो में अब बहुस्तरीय पार्किंग के साथ-साथ शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स बनाया जाएगा।
इसके लिए एनबीसीसी से फिर से डिजाइन और प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया है। जल्द ही इसके लिए डीडीए में प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा और अनुमति दिलवाकर इस परियोजना पर काम शुरू किया जाएगा।
- डाॅ. पंकज सिंह, परिवहन मंत्री, दिल्ली सरकार
यह भी पढ़ें- छठ पर्व को लेकर सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा कदम, दिल्ली में पहली बार यमुना के दोनों किनारों पर कर सकेंगे पूजा
 |