बागेश्वर के हरू मंदिर दफौट पहुंचे क्रिकेटर मनीष पांडे। मध्य। सौ. ग्रामीण।
जागरण संवाददाता, बागेश्वर। भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर खिलाड़ी मनीष पांडे इस बीच अपने गांव में हैं। वह देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। गांव के लोग भी उनके साथ फोटो खिंचा रहे हैं। गांव के किक्रेट प्रेमी युवा उनसे खेल के बारे में जानकारी भी जुटा रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
क्रिकेटर पांडे ने कोटागड़ी में कोकिला के दरबार में पहले दर्शन किए। वहां से वह अपने गांव भीड़ी पहुंचे। सोमवार को उन्होंने हरू मंदिर दफौट के दर्शन किए। इससे पहले उनका चैत्र नवरात्र में गांव आने का कार्यक्रम था। तब परिवार के लोगों का सार्वजनिक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन था। तब पांडे नहीं आ सके थे। उन्होंने इस बार कोटगाड़ी में आयोजित कथा में भागीदारी की।
क्रिकेटर मनीष पांडे ने पिता कृष्णा नंद पांडे तथा मां तारा पांडे भी उनके साथ में हैं। कोटगाड़ी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गोविंद बल्लभ पाठक, सचिव गोविंद कृष्ण पाठक, पुजारी जीवन पाठक ने उनका भव्य स्वागत किया। पूजा-अर्चना के बाद उनके परिवार ने मंदिर में पूजा की।new-delhi-city-general,Vasant Vihar parking plan,Delhi government projects,Multi-level parking Delhi,Shopping complex construction,DDA approval required,DTC revenue generation,Delhi infrastructure development,Vasant Vihar Depot,Delhi parking solutions,New Delhi City news,Delhi news
कोकिला मां के मंदिर में वेदज्ञ पंडितों से दुर्गा सप्तशती का पाठ करवाया। शाम को वह आशीर्वाद लेकर परिवार संग चौकोड़ी लौटे। वह कुमाऊं मंडल पर्यटन आवास गृह में ठहरे। रविवार को वह अपने गांव भीड़ी पहुंचे। सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे वह हरु मंदिर दफौट पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना करने के बाद अपने गांव लौट गए।
उनके परिवार के खीमानंद पांडे ने बताया कि मनीष के साथ उनकी बहन अनीता, दामाद नीतेश भी पहुंचे हैं। हरू मंदिर के दान सिंह दफौटी ने बताया कि इन दिनों मंदिर में नवरात्र हैं। मनीष के पिता तीन दिन पहले ही यहां पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें- Ranji Trophy: रणजी के रण को तैयार उत्तराखंड के लड़ाके, गुरुवार को राजस्थान संग दूसरा मैच
 |