पाकिस्तान के खिलाफ गुलाम जम्मू-कश्मीर में हिंसक प्रदर्शन में दो लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार को गुलाम जम्मू-कश्मीर के मुजफ्फराबाद में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ तेज विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान हिंसक झड़प में दो लोगों की मौत हो गई और 22 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
बता दें कि पिछले 24 घंटों में \“मौलिक अधिकारों के हनन\“ के मुद्दे पर अवामी एक्शन कमेटी के नेतृत्व में गुलाम जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ। विरोध प्रदर्शन के बाद बाजार और दुकानें पूरी तरह से बंद कर दी गई।Indian industrial production,August industrial growth,Mining sector growth,IIP growth rate,Manufacturing sector performance,Electricity sector growth,Industrial Production Index,NSO data,Icra rating agency,Festive season demand विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रदर्शनकारियों की 38 मांगें हैं, जिनमें पाकिस्तान में रह रहे कश्मीरी शरणार्थियों के लिए आरक्षित गुलाम जम्मू-कश्मीर (पीओके) विधानसभा की 12 सीटों को समाप्त करना भी शामिल है। स्थानीय लोगों का तर्क है कि इससे प्रतिनिधि शासन कमजोर होता है।
 |