deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

अगस्त में भारत का औद्योगिक उत्पादन 4% बढ़ा; माइनिंग VS मैन्यूफैक्चरिंग Vs पावर, किस सेक्टर में दिखा सबसे ज्यादा उछाल_deltin51

LHC0088 2025-9-30 01:36:36 views 1239

  खनन क्षेत्र के बेहतरीन प्रदर्शन के बलबूते अगस्त में भारत का औद्योगिक उत्पादन चार प्रतिशत बढ़ा।





नई दिल्ली। खनन क्षेत्र के बेहतरीन प्रदर्शन (छह प्रतिशत की वृद्धि दर) के चलते अगस्त में भारत का औद्योगिक उत्पादन चार प्रतिशत बढ़ा। जुलाई के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आइआइपी) की वृद्धि दर को पहले के 3.5 प्रतिशत से संशोधित कर 4.3 प्रतिशत कर दिया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पिछले साल की समान अवधि में औद्योगिक उत्पादन ने स्थिर वृद्धि दर्ज की थी। अगस्त 2024 में खनन क्षेत्र का उत्पादन 4.3 प्रतिशत घट गया था।

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में तीन चौथाई से अधिक का योगदान देने वाला मैन्यूफैक्च¨रग सेक्टर अगस्त में 3.8 प्रतिशत बढ़ा, जो पिछले वर्ष इसी महीने में 1.2 प्रतिशत था।



एनएसओ के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि बिजली क्षेत्र में वृद्धि दर 4.1 प्रतिशत रही, जबकि अगस्त, 2024 में इसमें 3.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान, आइआइपी वृद्धि दर 2.8 प्रतिशत रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 4.3 प्रतिशत थी।

  
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक - क्षेत्रीय
(आधार: 2011-12=100)

महीना
jammu-general,Vaishno Devi Navratri, Vaishno Devi Shrine, Mata Vaishno Devi, Navratri Pilgrimage, Katra Vaishno Devi, Vaishno Devi Yatra, Shrine Board Arrangements, CRPF 06 Battalion Katra, Vaishno Devi Pilgrims,Jammu and Kashmir news  
उत्पादनबिजलीसामान्य
-77.63321-7.994318-100
2025-262024-252025-262024-252025-262024-252025-26
अप्रैल130.9130.7144.6149.1212215.7148151.8
मई136.5136.4150.4155.2229.3218.5154.7157.6
जून134.9123.2146.6152222.8220.1151153.3
जुलाई116.1107.7148.8157.7220.2228.4149.8156.2
अगस्त*107.1113.5146.1151.6212.3221.1145.8151.7
सितम्बर111.7147.2206.9146.9
अक्टूबर128.5148.4207.8150.3
नवंबर133.8147184.1148.1
दिसम्बर143.2157.2192.8158
जनवरी150.7159.5201.9161.6
फ़रवरी141.9148.4194151.1
मार्च158.1162.4219.5166.3
औसत
अप्रैल-अगस्त125.1122.3147.3153.1219.3220.8149.9154.1
पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में वृद्धि
जुलाई3.8-7.24.767.93.754.3
अगस्त-4.361.23.8-3.74.104
अप्रैल-अगस्त4.8-2.23.73.97.10.74.32.8
*अगस्त 2025 के आंकड़े त्वरित अनुमान हैं।
नोट: जुलाई 2025 के महीनों के सूचकांक में अद्यतन उत्पादन डेटा शामिल है।


रेटिंग एजेंसी इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि कम आधार के बावजूद, आइआइपी वृद्धि दर अगस्त, 2025 में अप्रत्याशित रूप से घटकर चार प्रतिशत रह गई, जबकि जुलाइ 2025 में इसे 4.3 प्रतिशत तक संशोधित किया गया था। इसकी वजह मैन्यूफैक्च¨रग क्षेत्र की वृद्धि दर में कमी है जो जुलाई, 2025 के छह प्रतिशत से घटकर 3.8 प्रतिशत रह गई। बिजली उत्पादन में वृद्धि पांच महीने के उच्चस्तर पर पहुंच गई।



  


नायर ने कहा, GST दरों को तर्कसंगत बनाने से त्योहारी सीजन के दौरान खपत की मांग बढ़ने की उम्मीद है और यह सितंबर-अक्टूबर, 2025 में मैन्यूफैक्च¨रग क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है। तब तक पुराना माल खत्म हो जाएगा।





Source: PIB

यह भी पढ़ें: EY ने बढ़ाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान, GST सुधारों का दिखेगा असर; कितनी रहेगी विकास दर

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
70719