पेड़ से लटका शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम।
संवाद सूत्र, भीटी/जलालपुर। घर के निकट युवक और गांव के बाहर पेड़ से लटका एक व्यक्ति का शव मिला। इससे स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने जांच करते हुए शवों को कब्जे में लिया। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मालीपुर के करमिसिरपुर गांव में रविवार की रात युवक लकी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसकी जानकारी स्वजन को सुबह हुई।
मृतक परिवार में दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। पिता खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। युवक ने आत्महत्या क्यों की, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भीटी के मदारभारी गांव के बृजेश विश्वकर्मा रविवार को भोर में करीब चार बजे घर से नित्यक्रिया को निकले थे, लेकिन काफी देर बाद भी वह वापस नहीं लौटे तो स्वजन की परेशानी बढ़ने लगी।NPS new rules,National Pension System,NPS investment,NPS withdrawal rules,pension scheme changes,PRAN number,retirement planning,stock market investment,tax benefits on NPS,NPS exit rules
इसी बीच सुबह करीब छह बजे ग्रामीणों ने गांव के बाहर आम के पेड़ पर फंदे से लटका बृजेश का शव देख स्वजन को सूचित किया।
पुलिस तथा स्वजन के मुताबिक वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज चल रहा था। मृतक के दो पुत्र अंशू, प्रिंसू विश्वकर्मा हैं।
थानाध्यक्ष अमित पांडेय मालीपुर थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य ने बताया कि सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।
यह भी पढ़ें- Deh Vyapar: स्पा सेंटर की आड़ में हो रहा था देह व्यापार, पुलिस छापे के बाद चार युवतियां गिरफ्तार, संचालक फरार
 |