विनय सिंह के नेक्स्जेन शोरूम को किया गया सील। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, हजारीबाग। भूमि घोटाला मामले की जांच में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने सोमवार सुबह हजारीबाग के डेमोटांड़ स्थित महिंद्रा नेक्स्जेन शोरूम को अस्थायी रूप से सील कर दिया।
रविवार को दिनभर चली छापेमारी के बाद टीम ने शोरूम से सात कंप्यूटर के सीपीयू, एक लैपटॉप और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लिए थे।
एसीबी ने कार्रवाई के बाद शोरूम के बाहर नोटिस चिपका दिया है। यह कार्रवाई कांड संख्या 9/25 के तहत की गई बताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि जांच के दौरान कई अहम जानकारियां एसीबी टीम के हाथ लगी हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रविवार को लगभग छह घंटे तक चली छापेमारी के दौरान शोरूम परिसर को पुलिस सुरक्षा घेरे में रखा गया था। इस दौरान एसीबी अधिकारियों ने शोरूम कर्मियों से पूछताछ भी की।ambedkarnagar-general,Ambedkarnagar news,youth suicide Ambedkarnagar,man found hanging Ambedkarnagar,crime news Ambedkarnagar,Ambedkarnagar police investigation,suicide case Ambedkarnagar,unnatural death Ambedkarnagar,Uttar Pradesh crime news,Karamsirpur suicide,Madarbhari death,up news,uttar pradesh news,up news in hindi,Uttar Pradesh news
शोरूम के बंद हो जाने से कर्मचारी और ग्राहक दोनों परेशान हैं। उनका कहना है कि त्योहार के समय कारोबार प्रभावित होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
गौरतलब है कि मामले के मुख्य आरोपी विनय सिंह फिलहाल लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। वे पूर्व विधायक विनय चौबे के करीबी माने जाते हैं।
यह भी पढ़ें- जामताड़ा की इस रोड पर आज शाम से वाहनों की नो एंट्री, अचानक क्यों सख्त हुआ प्रशासन?
यह भी पढ़ें- यहां पुरोहित नहीं गुरु माता करती हैं दुर्गा पूजा, पश्चिम बंगाल से पहुंचते हैं साफा-होड़ समुदाय के श्रद्धालु
 |