कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, कैथल। पाडला रोड ड्रेन के पास कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक कैथल से अपने गांव पाडला जा रहा था। मृतक युवक के दोस्त सिरटा रोड निवासी राजेश कुमार की शिकायत पर सिटी थाना में केस दर्ज किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शिकायत में बताया कि उसकी जान-पहचान गांव पाडला निवासी मनीष कुमार राणा के साथ है। 27 सितंबर को उसका करीब 25 वर्षीय दोस्त मनीष राणा अपने किसी काम से कैथल आया हुआ था। बाद में वह उससे मिलने के लिए पहुंच गया।badaun-general,Badaun news,Mata Purnagiri Devi,Purnagiri Temple,Roadways bus service,Badaun depot,Uttarakhand pilgrimage,Special train service,Tanakpur permit,Pilgrim travel,Uttar Pradesh transport,Uttar Pradesh news
वह रात को करीब आठ बजे अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव जा रहा था। जब वह पाडला रोड ड्रेन के नजदीक पहुंचा तो सामने से आ रहे कार के ड्राइवर ने तेजगति व लापरवाही से कार चलाते हुए उसके दोस्त की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया था।
कार ड्राइवर मौके से कार सहित फरार हो गया। वह मनीष को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह हादसा कार ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है। सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 |