मीरजापुर के ग्लेनहिल स्कूल में विजयादशमी पर्व के उपलक्ष्य में रामलीला मंचन व रावण दहन_deltin51

Chikheang 2025-9-29 23:06:29 views 1270
  विद्यार्थियों ने माता दुर्गा के विभिन्न रूपों का प्रदर्शन किया और डांडिया नृत्य किया।





जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) । द ग्लेनहिल स्कूल चुनार में रविवार को विजयादशमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देते हुए रंगारंग और आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सुबह से ही विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। रंग-बिरंगे झंडे, सजावटी फूल और दीपों से सजा प्रांगण बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उत्साह का केंद्र बन गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



कार्यक्रम की शुरुआत रामलीला के जीवंत मंचन से हुई। कक्षा 6 की अधिनी ने भगवान राम की भूमिका निभाई, यशाचे ने लक्ष्मण की भूमिका में राम के साथ भावपूर्ण संवाद किए। कक्षा 4 की यशस्वी ने सीता के भावों और दृढ़ निश्चय को अभिव्यक्त किया, वहीं कक्षा 5 के नमन ने हनुमान की भूमिका निभाते हुए अपनी उर्जा और अद्भुत अभिनय से सभी का मन मोह लिया। उनके संवाद और अभिनय इतने प्रभावशाली थे कि दर्शक बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से उन्हें प्रोत्साहित करते रहे।



  

रामलीला के बाद रावण का पुतला दहन किया गया। जैसे ही अग्नि में रावण जलता गया, विद्यार्थी और शिक्षक सभी ने एक साथ बुराई पर अच्छाई की विजय का जयघोष किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर रैली निकाली और आसपास के क्षेत्र की सफाई की। प्रधानाचार्य दिलीप कुमार मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने और अभियान में सक्रिय भागीदारी की शपथ दिलाई।kaithal-state,Kaithal news,car accident,bike collision,road accident death,Haryana news,police investigation,hit and run,Kaithal road accident,negligent driving,Haryana news   



विजयादशमी पर्व पर माता दुर्गा के विभिन्न रूपों में सजी कन्याओं ने अपने वक्तव्य और अभिनय से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने ‘अई गिरी नंदिनी’ गीत की प्रस्तुति दी और रंगीन परिधानों में डांडिया नृत्य कर कार्यक्रम का आनंद दोगुना किया। अभिभावक बच्चों के उत्साह और कला कौशल को देखकर मुस्कुराते रहे और बार-बार बच्चों की प्रशंसा करते नजर आए। कई अभिभावकों ने कहा कि उन्होंने पहली बार इतना जीवंत और सजीव विजयादशमी उत्सव देखा।



  

मंच संचालन की जिम्मेदारी रश्मि शर्मा और इम्तियाज ने संभाली। दोनों ने कार्यक्रम को पूरी तरह व्यवस्थित और समयबद्ध तरीके से संपन्न कराया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को उनकी सक्रिय सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में सांस्कृतिक चेतना, टीम वर्क और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं। स्कूल में आयोजित विजयादशमी उत्सव ने सभी के लिए एक यादगार अनुभव प्रस्तुत किया।



धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संदेशों से समृद्ध यह आयोजन विद्यार्थियों और अभिभावकों दोनों के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ और बच्चों में कला, संस्कृति और नैतिक मूल्यों के प्रति रुचि को नई दिशा दी।

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142684

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com