बेटी को जन्म देने के 13वें दिन मां ने तोड़ा दम।
संवाद सूत्र, बेहंदर। बेटी को जन्म देने के 13वें दिन 26 सितंबर को विवाहिता ने भी दम तोड़ दिया। पिता के आने के इंतजार में तीन दिन तक घर में शव रखा रहा है। रविवार की रात गुजरात से आए मृतका के पिता ने ससुरालीजन पर दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कासिमपुर के ग्राम ज्वालाखेड़ा की रहने वाली ऊषा की शादी ढाई वर्ष पहले ग्राम करौंदीखेड़ा के आशू यादव के साथ की थी। ऊषा गर्भवती थी, 13 सितंबर को उसने बेटी को जन्म दिया था। 26 सितंबर को ऊषा की संदिग्ध हालात में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी।
ससुरालीजन ने घटना की सूचना ऊषा के पिता रामचंद्र को दी। रामचंद्र गुजरात मजदूरी करते हैं। पिता के आने के इंतजार में तीन दिन तक शव घर में रखा रहा। रविवार की शाम पिता गुजरात से आए।
मृतका के पिता ने बताया कि शादी में सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया था। शादी के बाद से ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग कर बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। बेटी का जन्म होने से ससुरालीजन नाखुश थे।srinagar-crime,Kashmir police, Sopore arrest, fraudster Zubair Ahmed Gani, non-bailable warrants Zubair Ahmed, Crime news Kashmir, Baramulla district, fraud and cheating cases Kashmir, Proclaimed offender Kashmir, Sopore police success, Legal action against fraudsters Kashmir,Jammu and Kashmir news
दहेज की मांग को लेकर दामाद ने बेटी के साथ मारपीट की। दूसरी शादी करने की धमकी दी थी। मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन ने बेटी की हत्या कर दी। बीमारी का बहाना बना लिया। ससुरालीजन ने उसे सूचना नहीं दी।
ग्रामीणों ने उसे बेटी की मौत होने की सूचना दी। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- कमरे में हुए शार्ट सर्किट से सो रहे दंपती की हुई जलकर मौत
 |