जुए के अड्डे पर बदमाशों का धावा, लाखों की लूट।
संवाद सहयोगी, जालंधर। पंजाब के जालंधर जिले के थाना रामामंडी के अंतर्गत आती काजी मंडी इलाके में चल रहे जुए पर बदमाशों ने हमला कर जुआ लूट लिया। लूट के दौरान गाड़ी में सवार होकर बदमाशों की गाड़ी और उसका नंबर सीसीटीवी कैमरों में कैद गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हालांकि, किसी तरह की शिकायत पुलिस के पास नहीं पहुंची, लेकिन सोशल मीडिया पर खबरें वायरल होने के बाद पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है और देर रात सीआइए स्टाफ की टीम अजय नाम के युवक के हिरासत में लेकर थाने गई, लेकिन इस बात की पुष्टि किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं की।
मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के कुछ तस्करों की काजी मंडी के तस्करों के दोस्ती है। इसी चलते लुधियाना के जुआरियों ने काजी में लाखों रुपये की बुक लगाई हुई थी, जिसमें शहर के कई जुआरियों लाखों का जुआ खेल रहे थे लेकिन जिस छत पर लाखों का जुआ चल रहा था, वहां पर नीचे शटर खुला हुआ था, जिसकी पता बदमाशों को चल गया।bokaro-general,Bokaro fire,Bermo fire,Fusro market fire,jewelry shop fire,Jharkhand news,short circuit fire,CCL fire tenders,Durga Puja rush,market fire,fire accident,Jharkhand news
इसी बात का फायदा उठा बदमाश सफेद रंग की एक्सयूवी कार में सवार होकर आए और सीधा छत पर चले गए। बदमाशों के पास अवैध हथियार भी और हथियार दिखा वह लाखों का जुआ लूट कर ले गए।
जुए के अड्डे पर लूट की खबर शहर दिन भर चर्चा का विषय बनी रही। पुलिस के पास कोई शिकायत न जाने के कारण इस बड़ी वारदात पर सभी अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
 |