30 सितंबर तक ई-केवाईसी नहीं, तो मुफ्त चावल से वंचित। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि अब बस एक दिन दूर है। 30 सितंबर तक प्रक्रिया पूरी न करने वालों को मुफ्त चावल नहीं मिलेगा। बार-बार डेडलाइन बढ़ाने के बाद भी अब तक 16 लाख 36 हजार लाभुक ई-केवाईसी नहीं करा पाए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आपूर्ति मंत्री ने साफ कर दिया है कि अब और मोहलत नहीं मिलेगी। राज्य सरकार ने 30 जून से ही ई-केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया था। इसके बाद जिन परिवारों ने ई-केवाईसी नहीं कराया, उनका राशन रोक दिया गया।
30 हजार से ज्यादा परिवार अयोग्य
सरकार ने घोषणा की थी कि जो लोग 30 सितंबर तक प्रक्रिया पूरी कर लेंगे, उन्हें फिर से राशन मिलेगा। अब यह अवधि समाप्त होने वाली है। ई-केवाईसी प्रक्रिया में अब तक 30 हजार से अधिक परिवार अयोग्य पाए गए हैं, जबकि 6 लाख 38 हजार मृत व्यक्ति की हुई पहचान हुई है।
जिलेवार स्थिति
जिला जनसंख्या
गंजाम
1,64,000
कटक
91,000
मयूरभंज
87,000
बलांगीर
83,000
बालेश्वर
83,000
कालाहांडी
82,000
देवगढ़
10,000
Asia Cup 2025,Jasprit Bumrah,Haris Rauf,Operation Sindoor,Jet Crash Gesture,India vs Pakistan,Kiren Rijiju,Pakistan Loss,Cricket,Viral Photo, भारत बनाम पाकिस्तान, भारत पाकिस्तान, बुमराह, हारिस रऊफ, किरेन रिजिजू,
डीलर संघ का आरोप
डीलर एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि नेटवर्क समस्या और तकनीकी दिक्कतों की वजह से कई लोग ई-केवाईसी नहीं करा पाए। छोटे बच्चों और बुजुर्गों के फिंगरप्रिंट की समस्या भी सामने आई है। संघ का कहना है कि योग्य लाभुकों को वंचित न किया जाए, इसके लिए सरकार को गंभीर होना चाहिए।
अयोग्य परिवारों की पहचान
ई-केवाईसी प्रक्रिया में अब तक 30 हजार 125 अयोग्य परिवार और 6 लाख 38 हजार मृत व्यक्ति चिन्हित किए गए हैं। इसके चलते बड़ी संख्या में लाभुक सूची से बाहर हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Odisha Weather: दशहरा की रौनक पर संकट के बादल, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
यह भी पढ़ें- Puri Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा में फिर लगी सेंध, नो-फ्लाई जोन में 15 मिनट तक मंडराता ड्रोन
 |