deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

IPO News: Trualt Bioenergy IPO vs Jinkushal Industries IPO किसमे होगी ज्यादा कमाई, कौन देगा आपको ज्यादा रिटर्न; देखें डिटेल्स_deltin51

cy520520 2025-9-29 19:36:32 views 1070

  Trualt Bioenergy या Jinkushal Industries IPO किसमें होगा ज्यादा मुनाफा?





नई दिल्ली। आज हम प्राइमरी मार्केट के दो फेमस आईपीओ की तुलना करने जा रहे हैं। इन दोनों ही आईपीओ में आज निवेश का आखिरी दिन है। इन दोनों आईपीओ का पब्लिक ऑफर 25 सितंबर को खुला था। इन दोनों ही आईपीओ में अब तक कई निवेशक पैसा लगा चुके हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अब वे इसकी लिस्टिंग के इंतजार में बैठे हैं। किसी आईपीओ से निवेशकों को कितना मुनाफा होगा। ये इस बात पर निर्भर करता है कि उसकी लिस्टिंग कितने पर हुई है। आज हम जीएमपी (ग्रे मार्केट में चलने वाला प्रीमियम) की मदद से समझेंगे कि Trualt Bioenergy IPO या Jinkushal Industries IPO में से किससे ज्यादा रिटर्न मिलेगा?


Trualt Bioenergy IPO vs Jinkushal Industries IPO: किसमें ज्यादा फायदा

  
IPOजीएमपी (GMP)
Trualt Bioenergy IPO 105 रुपये(21.17%)
Jinkushal Industries IPO17 रुपये (14.05%)


जीएमपी देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि Trualt Bioenergy IPO से ज्यादा मुनाफा हो सकता है। जीएमपी देखते हुए  उसके अमाउंट पर नहीं, बल्कि फीसदी पर ध्यान देना चाहिए। ये भी ध्यान रखें कि आईपीओ में सिर्फ जीएमपी देखकर निवेश नहीं करना चाहिए।  





किस भी आईपीओ से कितना फायदा होगा, ये उसकी जीएमपी पर निर्भर करता है। ग्रे मार्केट में चल रहे प्रीमियम से समझे जा सकता है कि इससे कितना लाभ मिल सकता है।  



Trualt Bioenergy IPO की बात करें तो 29 सितंबर को इसका जीएमपी 105 रुपये चल रहा है। इस आईपीओ से 21.17 फीसदी का मुनाफा हो सकता है।lucknow-city-state,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Asia Cup Cricket,Asia Cup Winner 2025, CM Yogi Adityanath, Dy CM Keshav Prasad Maurya, Dy CM Brajesh Pathak, Asia Cup Cricket, UP Politics, एशिया कप क्रिकेट चैंपियन, योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एशिया कप क्रिकेट विजेता, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,Uttar Pradesh news   

वहीं अगर Jinkushal Industries IPO की बात करें तो इसका जीएमपी 17 रुपये दर्ज किया गया है। इससे 14.05 फीसदी लाभ हो सकता है।




Trualt Bioenergy IPO बेसिक डिटेल


  • प्राइस बैंड- 472 रुपये से 496 रुपये
  • लॉट साइज- 30 इक्विटी शेयर्स


इस आईपीओ का प्राइस बैंड 472 रुपये से 496 रुपये रखा गया है। इसका इश्यू प्राइस 496 रुपये का हो सकता है। इस आईपीओ में पैसा लगाने के लिए निवेशकों को 30 शेयर्स खरीदने होंगे। इसका अर्थ हुआ कि इसमें 14,880 रुपये निवेश करने होंगे।
Jinkushal Industries IPO बेसिक डिटेल

  • प्राइस बैंड- 115 रुपये से 121 रुपये
  • लॉट साइज- 120 शेयर्स


इस आईपीओ का प्राइस बैंड 115 रुपये से 121 रुपये है। इस आईपीओ को खरीदने 120 शेयर्स लेने होंगे। इसका मतलब है कि इसमें 14,520 रुपये निवेश करने होंगे।



डिस्क्लेमर: यहां IPO पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

“ आप अपने आईपीओ से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“



like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

810K

Credits

Forum Veteran

Credits
81767