रोहतक में दो बाइकों की भिंड़त में चार बहनों के इकलौते भाई की मौत हो गई है।
जागरण संवाददाता, रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले के गांव इंद्रगढ़ और चांदी के बीच शनिवार शाम को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में गांव खरैंटी निवासी 25 वर्षीय रोहित की मौत हो गई। दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में घायल रोहित को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस हादसे में दूसरी बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक रोहित चार बहनों का इकलौता भाई था। परिवार में पहले ही पिता और एक अन्य भाई की मौत हो चुकी है, जिसके बाद घर की सारी जिम्मेदारी रोहित के कंधों पर आ गई थी।supaul-general,Supaul news,Siliguri Expressway project,plot verification order,Gorakhpur-Siliguri Expressway,land acquisition Supaul,Bihar infrastructure development,Supaul district administration,economic growth Bihar,expressway construction benefits,Supaul land prices,Bihar news
रोहित की शादी हो चुकी थी और उसका दो माह का एक शिशु पुत्र है। वह पिछले कई महीनों से गांव खिड़वाली में एक खाद-बीज की दुकान पर नौकरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। रोज की तरह शनिवार को भी वह शाम के समय बाइक से गांव वापस लौट रहा था।
शाम करीब सात बजे इंद्रगढ़ और चांदी गांव के बीच अचानक दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे रोहित बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। घर में मातम पसरा हुआ है और चारों बहनें अपने भाई की मौत से बेहाल हैं।
 |