चुनाव से पहले पीके ने नीतीश कुमार को दिया बड़ा झटका। (जागरण)
राज्य ब्यूरो, पटना। जन सुराज पार्टी (जसुपा) में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के सम्मिलित होने का क्रम जारी है।
इसी क्रम में रविवार को जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव राजेश सिंह कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ जसुपा मेंं सम्मिलित हो गए।
राजेश सिंह कुशवाहा जदयू के डुमरांव विधानसभा के प्रभारी भी रहे हैं। रविवार को जसुपा के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने उन सभी का पार्टी में स्वागत किया।
राजेश ने कहा कि अब बिहार बदलाव चाहता है और प्रशांत किशोर की ओर जनता आस लगाए देख रही है। हम भी जसुपा के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे।shimla-politics,Shimla news, Sukhu London visit, Himachal Pradesh chief secretary, New chief secretary appointment, Kullu Dussehra invitation, Himachal Pradesh investment, Administrative reshuffle, Prabodh Saxena retirement, KK Pant, Sanjay Gupta,Himachal Pradesh news
उनके साथ रवि नारायण सिंह, मनीष यादव, मंटू कुशवाहा, विकास पांडेय, मुन्नी ठाकुर, मुन्ना पासवान और अविनाश झा आदि जसपुा के पाले में आए हैं।
भाजपा ने विधानसभा चुनाव को लेकर सुरेश रूंगटा के नेतृत्व में बनाई दृष्टि पत्र समिति
वहीं, दूसरी ओर विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने रविवार को पार्टी की दृष्टि पत्र (घोषणापत्र) बनाने के लिए 13 सदस्यीय समिति गठित कर दी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने समिति में पार्टी दो राज्यसभा सदस्य, दो विधान परिषद सदस्य के अतिरिक्त नौ अन्य वरिष्ठ अनुभवी नेताओं नेताओं को जगह दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
समिति के संयोजक व्यवसायी आयोग के अध्यक्ष सुरेश रूंगटा बनाए गए हैं। समिति बिहार के विभिन्न वर्गों की आकांक्षाओं एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए दृष्टि पत्र तैयार करेगी।
पार्टी की ओर से सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार, राज्यसभा सदस्य मनन मिश्र एवं डॉ. भीम सिंह के अतिरिक्त विधान परिषद सदस्य निवेदिता सिंह एवं देवेश कुमार जगह दी गई है।
साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अमिता भूषण राठौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक का भी सम्मिलित है। साथ ही, अजीत चौधरी, सीता सिन्हा एवं सुनील राम को जगह दी गई है।
 |