मुख्यमंत्री का विरोध करने जा रहे आप विधायक को पुलिस ने हिरासत में लिया
जागरण संवादाता, पूर्वी दिल्ली। सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह धिंगान रविवार को मुख्यमंत्री का विरोध करने जा रहे थे। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने गगन सिनेमा के पास ही हिरासत में ले लिया और शाम चार बजे छोड़ा। वह काले झंडे लेकर जा रहे थे।jammu-general,Jammu news, Leh violence, Sonam Wangchuk arrest, Ladakh situation, Leh curfew, Security measures in Leh, ITBP flag march Leh, Leh Apex Body protest, National Security Act Sonam Wangchuk, Leh district restrictions,Jammu and Kashmir news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
धिंगान ने बताया कि नंद नगरी समेत कई इलाकों में पानी की किल्लत है। उसे दूर नहीं किया जा रहा। साथ ही महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा भाजपा सरकार ने पूरा नहीं किया है। बुजुर्गों के पेंशन फार्म भरवाने में लापरवाही का आरोप भी लगाया। धिंगान ने यह भी आरोप लगाया कि कार्यक्रम में उन्हें नहीं बुलाया गया। उनके साथ कई कार्यकर्ताओं को भी पुरानी ने हिरासत में लिया था।
 |