search

प्रदेश के सभी ट्रामा सेंटर के संसाधनों की होगी जांच, टेक्निकल टास्क फोर्स ने मांगी सूची

Chikheang Yesterday 18:26 views 580
  

लखनऊ में केजीएमयू का ट्रामा सेंटर



राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: प्रदेश में सड़क दुर्घटना के घायलों को इलाज पहुंचाने के लिए बन रहे नेटवर्क से पुराने ट्रामा सेंटर भी जोड़े जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग अलग-अलग अस्पतालों में 34 ट्रामा सेंटर चला रहा है। इसमें कई नए भवनों में चल रहे हैं और कई पुराने अस्पतालों में चल रहे हैं। इनमें डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और उपकरणों की उपलब्धता की रिपोर्ट टेक्निकल टास्क फोर्स ने मांगी है। निदेशक चिकित्सा उपचार को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।

सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को गोल्डन आवर में इलाज उपलब्ध कराने के लिए सरकार स्टेट ट्रामा केयर पालिसी बना रही है। इसके लिए गठित टेक्निकल टास्क फोर्स लेवल वन, टू और थ्री के ट्रामा सेंटर के लिए मानव संसाधन और उपकरणों के लिए मानक निर्धारण करेगी।

वर्तमान में प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के लेवल थ्री के 34 ट्रामा सेंटर हैं। एक ट्रामा सेंटर में दो एनेस्थेटिस्ट, दो आर्थोपैडिक सर्जन, दो जनरल सर्जन, तीन कैजुअलिटी मेडिकल आफिसर (सीएमओ) के पद स्वीकृत किए हैं।

इसके अलावा 15 स्टाफ नर्स, तीन आपरेशन थिएटर टेक्नीशियन, तीन एक्स-रे टेक्निशियन, दो लैब टेक्नीशियन, नौ नर्सिंग अटेंडेंट और नौ मल्टी टास्क वर्कर के पद स्वीकृत किए गए हैं। वर्तमान में इनकी स्थिति क्या है, इसकी रिपोर्ट टास्क फोर्स ने मांगी है।

महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डा़ रतन पाल सिंह सुमन ने बताया कि अलीगढ़ में जसरतपुर, अमेठी में सीएचसी जगदीशपुर, आजमगढ़ मंडलीय अस्पताल, बहराइच, बलिया, बांदा,में बाराबंकी, बस्ती और भदोही में जिला अस्पतालों में ट्रामा सेंटर हैं।

बिजनौर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर, बुलंदशहर में एसएसएमजे अस्पताल खुर्जा, इटावा में डा़ आंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय, गाजियाबाद में जिला संयुक्त चिकित्सालय, हापुड़ में गढ़ मुक्तेश्वर, हाथरस में सिकंदरा राव, जालौन जिला अस्पताल उरई, जौनपुर में हौज सिंकोनी, झांसी में मोठ, कन्नौज में संयुक्त जिला चिकित्सालय, कानपुर नगर में कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय, कौशांबी में नरसिंह कछुआ, लखीमपुर खीरी में ओएल, लखनऊ में जानकीपुरम, मुरादाबाद में जिला अस्पताल, मुजफ्फर नगर में खटौली, प्रतापगढ़ में रानीगंज और लालगंज, प्रयागराज में टीबी सप्रू हास्पिटल, सहारनपुर में जिला अस्पताल, सीतापुर में जमायतपुर, उन्नाव में जिला अस्पताल, वाराणसी में पंडित दीन दयाल अस्पताल में ट्रामा सेंटर का संचालन हो रहा है। औरैया के भगौतीपुर में बने ट्रामा सेंटर का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी जानकारी शासन को दी जा रही है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149530

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com