हंदवाड़ा में अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए हंदवाड़ा में अवैध खुदाई और खनिजों के परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की है। इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस पोस्ट लैंगेट, चोगुल और मगाम की टीमों ने वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में छापेमारी कर 6 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी मशीन जब्त की, जो अवैध खनन और खनिजों के अवैध परिवहन में लिप्त पाए गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में खनिज एवं खनन (विकास और विनियमन) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आगे की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने दोहराया कि अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन से न केवल पर्यावरण को नुकसान होता है, बल्कि यह सार्वजनिक संसाधनों की भी हानि करता है।ranchi-crime,RSS path sanchalan, centenary, Ormanjhi News, path sanchalan, provocation, restraint, jharkhand police, Urjfa Ansari, shastra puja, patriotism, RSS program, disruption, RSS, Ranchi News, jharkhand News,Jharkhand news
पुलिस ने आम जनता से अपील की कि वे अवैध खनन या उससे जुड़ी किसी भी गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें। साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
 |