deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

बारामुला में स्कूल बस ने भेड़ों और बकरियों के झुंड को रौंदा, 18 मवेशी की मौत_deltin51

Chikheang 2025-9-29 07:06:39 views 866

  बारामुला में स्कूल बस ने रौंदा भेड़ों और बकरियों का झुंड। फाइल फोटो





राज्य ब्यूरो, जम्मू। उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में लगभग 18 भेड़-बकरियों मारी गई। कुंजर के पास टंगमार्ग रोड पर एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने एक झुंड को कुचल दिया। इस हादसे ने एक गरीब पशुपालक परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है, क्योंकि यही मवेशी उनकी रोज़ी-रोटी का एकमात्र सहारा थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब भेड़-बकरियों का झुंड सड़क पार कर रहा था और स्कूल बस, जो तेज रफ्तार में थी, ने नियंत्रण खोकर सीधे जानवरों को रौंद डाला। अधिकतर मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, और दृश्य बेहद दर्दनाक था। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि एक औपचारिक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।



पशुपालक परिवार, जो अत्यंत गरीब बताया जा रहा है, ने कहा कि ये जानवर ही हमारा सब कुछ थे। इनके बिना हमारा जीवन यापन करना नामुमकिन हो गया है। हमारी आजीविका पूरी तरह तबाह हो गई है। उन्होंने प्रशासन से आर्थिक सहायता और लापरवाह ड्राइवरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कुंजर–टंगमार्ग और गुलमर्ग के रास्तों पर तेज रफ्तार वाहन चलाना आम हो चुकी है।jammu-state,eew,illegal mining crackdown,Jammu and Kashmir police,Handwara illegal mining,mining act enforcement,illegal mineral transport,environmental damage illegal mining,public resources loss,anti-mining operation,mining regulation act,illegal excavation,Jammu and Kashmir news   



कई जागरूकता अभियानों के बावजूद अधिकांश चालक यातायात नियमों की अवहेलना करते हैं, जिससे इस तरह के हादसे लगातार हो रहे हैं। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि जब तक नियमों को सख्ती से लागू नहीं किया जाएगा, ऐसे हादसे रुकने वाले नहीं हैं।

प्रशासन की ओर से जल्द ही परिवार की क्षति का आंकलन कर मुआवजे की संभावना जताई जा रही है। वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने फिर से अपील की है कि चालक विशेष रूप से उन इलाकों में गति सीमा का पालन करें, जहां स्थानीय लोग और उनके मवेशी सड़क पार करते हैं।



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
74032