deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

उनके पास कोई काम नहीं है इसलिए...Salman Khan का दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप पर निशाना

Chikheang 2025-9-29 04:50:33 views 674

  सलमान खान ने अभिनव पर साधा निशाना (फोटो-इंस्टाग्राम)





एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। सलमान खान को पब्लिक में अनफिल्टर्ड और बेबाक अंदाज में जवाब देने के लिए जाना जाता है। अबकी बार भी एक्टर ने ऐसे ही किया। सलमान ने दबंग के निर्देशक अभिनव कश्यप पर निशाना साधा,जिन्होंने सलमान को \“गुंडा\“और उनके परिवार के बारे में भला-बुरा कहा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
तान्या मित्तल ने अपने संघर्ष पर की बात

सलमान खान की यह प्रतिक्रिया बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान आई। यह बातचीत कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के जन्मदिन के जश्न के दौरान हुई। एंटरप्रेन्योर और स्प्रिचुअल इंफ्लूएंसर तान्या मित्तल ने मुंबई आने के बाद अपने संघर्षों के बारे में खुलकर बात की और कहा कि उन्हें अक्सर डर लगता था और उन्हें एक मददगार परिवार की उम्मीद थी। उन्होंने सलमान से यह भी पूछा कि क्या वह उनके लिए ऐसा कर सकते हैं।



यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: सलमान खान ने दिया Tanya Mittal को सरप्राइज, भड़के यूजर्स बोले- ये इसका बॉडीगार्ड...

इस पर सलमान ने जवाब दिया,“इन दिनों मैं जिस स्थिति में हूं, उसमें मुझसे जुड़ने वाले सभी लोग परेशानी में पड़ रहे हैं।“ सलमान का ये सीधा-सीधा निशाना दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप पर था।



Latest:- Bhaijaan exposes the double standards & hypocrisy of #AbhinavKashyap on #BiggBoss19 WKV

“Baithe baithe log kuch bhi and sand bol rhe jinse mera talluk raha hai, ab podcast me aake utpatang bate karte hai isliye karte hai kyunki unke paas koi kaam ni hai“- #SalmanKhan pic.twitter.com/xHr5n6RSLT— ????? ?????? (@Only_4Salman) September 27, 2025

वो झूठ बोल रहे हैं -सलमान

उन्होंने आगे कहा,“लोग बस बैठे-बैठे तरह-तरह के दावे कर रहे हैं। मैंने उनके साथ पहले काम किया है। उन्होंने पहले भी मेरी खूब तारीफ की है। अब वे मुझे बिल्कुल पसंद नहीं करते; वे पॉडकास्ट पर आते हैं और बहुत समय बर्बाद करते हैं और मनगढ़ंत बातें करते हैं, जो सब झूठ हैं। वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं है। इसलिए मैं उनसे और बाकी सभी से आग्रह करता हूं कि वे कुछ काम करें।“

सलमान ने सभी को एक सलाह देते हुए कहा, “काम से बेहतर कुछ नहीं है। चाहे आप कैसा भी महसूस कर रहे हों, आप किसी भी दौर से गुज़र रहे हों, आपको उठना ही होगा, नहाना ही होगा और काम पर लग जाना होगा।“

यह भी पढ़ें- सलमान खान के खिलाफ बोलने के बाद फिल्मों से निकालें गए Vivek Oberoi, डिप्रेशन से जूझ रहे थे एक्टर
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
74083