अमरेली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फिसला ट्रेनर विमान (फोटो सोर्स- पीटीआई)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के अमरेली एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर एक ट्रेनर विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। यह विमान एक निजी एविएशन एकेडमी का था। हादसे में विमान को नुकसान पहुंचा, लेकिन सौभाग्य से प्रशिक्षु पायलट पूरी तरह सुरक्षित है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अमरेली कलेक्टर विकल्प भारद्वाज ने बताया कि विमान उतरते ही अचानक रनवे से बाहर चला गया और पास के कच्चे हिस्से में जा अटका। हादसे की वजह अभी साफ नहीं है। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन विभाग इस मामले की जांच करेगा।
New Delhi hospital incident,newborn baby thrown,attempted infanticide Delhi,hospital restroom birth,minor mother Delhi,baby survives fall,police investigation Delhi,world daughters day incident,infant abandonment Delhi,लालबाग थाना
स्थानीय व्यक्ति ने हादसे का बनाया वीडियो
हादसे के बाद एक स्थानीय व्यक्ति ने वीडियो बनाया, जिसमें विमान रनवे से कुछ दूरी पर झुका हुआ दिखाई दे रहा था। यह हादसा होते ही आसपास लोगों में अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। विमान के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
इसी साल घटी थी बड़ी घटना
गौर करने वाली बात यह है कि इसी साल अप्रैल में अमरेली एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद एक ट्रेनर विमान पास के रिहायशी इलाके में गिर गया था। उस हादसे में प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई थी। नए हादसे ने एक बार फिर ट्रेनर विमानों की सुरक्षा और मेंटेनेंस पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
LPG सप्लायर से हैं परेशान? अब मोबाइल सिम की तरह गैस सिलेंडर कर सकते हैं पोर्ट; पढ़ें पूरी डिटेल
 |