सेक्टर-7 के एससीओ नंबर-40 के बैकसाइड में अतिक्रमण पर हथौड़ा चलाता कर्मचारी।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। अतिक्रमण और नियमों का उल्लंघन करने वाले शोरूम, क्लब और बार के खिलाफ प्रशासन की सख्ती जारी है। रविवार को संपदा विभाग ने सेक्टर-7 के एससीओ नंबर-40 के बैकसाइड में अतिक्रमण पर हथौड़ा चलाया। इस शोरूम में पहले क्लब चलता था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मालूम हो कि प्रशासन ने मध्य मार्ग पर चल रहे क्लबों पर शिकंजा कसा हुआ है। पिछले सप्ताह डीसी के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ दस्ते की टीम ने मध्य मार्ग पर बने जन्नत क्लब को सील किया था। इस साल अब तक आठ क्लबों को सील किया जा चुका है। अन्य क्लबों की सुनवाई जारी है, जिन्हें नोटिस जारी किया हुआ है।balia-general,Balia news,heart patient death Balia,hospital protest Balia,Bansdih news,community health center Balia,heart attack death,police intervention Balia,Nakrahra Tiwari village,Sugandhi Devi death,Uttar Pradesh news,up news,up news in hindi,up latest news,Uttar Pradesh news
प्रशासन के अनुसार इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। मध्य मार्ग पर ही सबसे ज्यादा क्लब है। प्रशासन ने बिल्डिंग वाॅयलेशन के खिलाफ मुहिम चलाई हुई है। शोरूमों के बैकसाइड के एरिया को कवर करने की मंजूरी नहीं है।
 |