प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग करने की अपील की है ताकि भगदड़ से बचा जा सके।
जागरण संवाददाता, सोनभद्र। अमिला धाम दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं के एक जत्थे पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। यह घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु अमिला धाम की ओर बढ़ रहे थे। मधुमक्खियों के इस हमले ने सभी को चौंका दिया और भगदड़ मच गई। how to increase memory power,how to increase brain power,how to improve memory,yoga to increase brain power,yoga poses to increase brain power,increase memory power,memory power,brain exercises to improve memory,memory power increase tips,yoga for increase brain power,brain power,yoga for brain power,how to improve memory power,how to increase your brain power,improve memory,to increase memory power,yoga asanas for memory power विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनकी स्थिति का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार के हमले पहले भी देखे गए हैं, लेकिन इस बार का हमला अधिक गंभीर था। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील है ताकि ऐसी स्थिति में भगदड़ न होने पाए।
 |