LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 159
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डिनर में अंडा करी बनाने को लेकर हुए विवाद ने एक खौफनाक मोड़ ले लिया, जहां एक महिला को घरेलू झगड़े के दौरान अपने पति की जीभ कथित तौर पर काट लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह भयावह घटना बेगमबाद इलाके के संजयपुरी मोहल्ले में घटी, जिसमें 32 साल का पीड़ित अब आजीवन बोल नहीं पाएगा। पुलिस ने आरोपी ईशा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके पति विपिन का मेरठ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने परिवार को बताया है कि सर्जरी के बाद भी उसकी जीभ का कटा हुआ हिस्सा दोबारा नहीं जोड़ा जा सकता।
पुलिस और परिवार के सदस्यों के अनुसार, विपिन और ईशा की शादी जून 2025 में हुई थी। विपिन मोदीनगर की एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते हैं और अपने माता-पिता राम अवतार और गीता के साथ एक छोटे से घर में रहते थे। जगह की कमी के कारण, परिवार ने ऊपरी मंजिल पर एक कमरा बनवाया था, जहां शादी के बाद दंपति रहते थे। ईशा मेरठ के मालियाना इलाके की रहने वाली हैं।
विपिन की मां ने आरोप लगाया कि शादी के एक महीने के भीतर ही तनाव शुरू हो गया। गीता ने कहा, “शादी के बाद उसने साफ-साफ कह दिया था कि वो अपनी शर्तों पर जिएगी और अपने खिलाफ एक भी शब्द बर्दाश्त नहीं करेगी।“
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/losing-fat-proved-costly-college-student-ate-borax-after-watching-a-video-on-social-media-killing-herself-article-2346095.html]फैट कम करना पड़ा भारी, कॉलेज की छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो देख खाया ‘बोरेक्स’, गई जान अपडेटेड Jan 21, 2026 पर 2:18 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/the-government-may-allocate-12511-crore-for-the-special-purpose-vehicle-to-be-created-for-the-indigenous-transport-aircraft-project-article-2346161.html]देश में बनेंगे स्वदेशी ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, इसके लिए बनाई जाने वाली SPV के लिए 12511 करोड़ रुपये का हो सकता है आवंटन अपडेटेड Jan 21, 2026 पर 2:03 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/sunjay-kapur-s-mother-rani-kapur-accuses-daughter-in-law-priya-of-trust-fraud-said-manipulated-my-son-article-2346094.html]Sunjay Kapur: संजय कपूर की मां ने बहू प्रिया पर लगाए गंभीर आरोप, फैमिली ट्रस्ट की वैधता पर ही उठा दिए सवाल; दिल्ली हाई कोर्ट दायर की याचिका अपडेटेड Jan 21, 2026 पर 1:51 PM
उन्होंने आगे दावा किया कि परिवार को बाद में पता चला कि ईशा छुपकर शराब और सिगरेट पीती थी और घंटों इंस्टाग्राम रील बनाने में बिताती थी। उन्होंने कहा, “जब मेरे बेटे ने आपत्ति जताई, तो वह उसे छोड़ने की धमकी देती थी।“
सोमवार रात को विवाद तब और बढ़ गया जब ईशा ने कथित तौर पर डिनर में अंडा करी बनाई। विपिन रात करीब 8 बजे घर लौटा और उसने ईशा से कहा कि वह रोज अंडे नहीं खा सकता। जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “उसने बस इतना कहा कि वह रोज अंडा करी खाकर थक गया है।“ “बहस शुरू में खाने को लेकर हुई, लेकिन जल्द ही ईशा की शराब पीने की आदत पर आ गई।“
पुलिस ने बताया कि ईशा ने चिकन ऑर्डर करने का सुझाव दिया और कथित तौर पर बिस्तर के नीचे छिपी शराब की बोतल निकाली, जिसका विपिन ने विरोध किया। रात करीब 11 बजे तक बहस हाथापाई में बदल गई जो लगभग दो घंटे तक चली। पुलिस अधिकारी ने बताया, “हाथापाई के दौरान महिला ने पीड़ित को कई बार थप्पड़ मारा।“
जब विपिन ने उसे रोकने और स्थिति को शांत करने की कोशिश की, तो उसने कथित तौर पर उसे शांत करने का नाटक किया, फिर अचानक उसकी जीभ को अपने दांतों के बीच दबाकर जोर से काट लिया। विपिन के मुंह से बहुत खून बहने लगा और वह दर्द से चीखने लगा। अपनी कटी हुई जीभ को पकड़े हुए, वह किसी तरह चलकर नीचे अपने माता-पिता के पास पहुंचा।
गीता ने बताया, “वह खून से लथपथ नीचे आया। वह बिल्कुल बोल नहीं पा रहा था और बस अपने हाथ में अपनी जीभ पकड़े हुए हमें दिखा रहा था। पहले तो हमें लगा कि किसी ने चाकू से हमला किया है। हमने कभी इतनी खतरनाक घटना के बारे में सोचा भी नहीं था।”
कुछ ही देर में पड़ोसी घर पर जमा हो गए और कुछ महिलाओं ने कथित तौर पर ईशा की पिटाई भी कर दी। परिवार के अनुसार, बाद में ईशा ने स्वीकार किया कि उसने विपिन की जीभ दांतों से काट ली थी। विपिन को तुरंत मेरठ के एक अस्पताल ले जाया गया और बाद में सुभारती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों ने परिवार को बताया कि विपिन की जीभ का लगभग 2.5 सेंटीमीटर हिस्सा पूरी तरह से कट गया है। गीता ने कहा, “डॉक्टरों ने हमें साफ-साफ बताया कि जीभ को दोबारा जोड़ा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल जीभ का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन मेरा बेटा शायद कभी ठीक से बोल न पाए।”
इस घटना के बाद, गीता ने अपनी बहू के खिलाफ घरेलू हिंसा और गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, “पिछले छह महीनों में उसने मेरे बेटे को कई बार पीटा। उस रात उसने सारी हदें पार कर दीं।”
पुलिस ने बताया कि ईशा ने पुलिस स्टेशन में भी आक्रामक व्यवहार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “उसने महिला पुलिसकर्मियों से भी बहस की। उसके व्यवहार से पता चलता है कि वो बेहद हिंसक और गुस्सैल है।“
Gurugram Gang Rape Case: स्पा में नशीली दवा देकर महिला के साथ गैंगरेप, पार्टनर समेत दो आरोपी फरार |
|