deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

7 एपिसोड वाली नई सीरीज ने OTT पर जमाया कब्जा, महा सस्पेंस में सबकी बाप निकली क्राइम थ्रिलर_deltin51

LHC0088 2025-9-28 19:36:32 views 951

  ओटीटी पर मस्ट वॉच बनी ये थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज और मूवीज देखने वालों की तादाद काफी ज्यादा रहती है। खासतौर पर क्राइम और सस्पेंस थ्रिलर की डिमांड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काफी बढ़ी रहती है। इस आधार पर हाल ही में ओटीटी पर 7 एपिसोड वाली एक नई सीरीज को रिलीज किया गया है, जिसके आखिरी एपिसोड तक सस्पेंस का रहस्य नहीं सुलझता है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



ओटीटी पर आते ही इस वेब सीरीज ने अपनी धाक जमा ली है और इसे ऑनलाइन धड़ल्ले से देखा जा रहा है। आइए जानते हैं कि यहां कौन सी क्राइम थ्रिलर के बारे में जिक्र किया जा रहा है।  
ओटीटी पर मस्ट वॉच निकली ये सीरीज

शुक्रवार के दिन थिएटर्स ही नहीं बल्कि ओटीटी पर भी नए-नए थ्रिलर को रिलीज जाता है। इसी आधार पर बीते 26 सितंबर को ऑनलाइन एक मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज को रिलीज किया है। जिसकी कहानी छत्तीसगढ़ के एक गांव के जंगल और पुलिस स्टेशन के इर्द-गिर्द घूमती है। पुलिस स्टेशन के ऑफिसर को फोन कॉल आता है कि जिसमें उसे जंगल में आने के लिए कहा जाता है।  



  
फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

यह भी पढ़ें- Madharasi OTT Release: थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर होगा \“मद्रासी\“ का धमाका, कब और कहां रिलीज होगी एक्शन मूवी

ambala-state,haryana news, ambala news,haryana crime,ambala crime,minor escape,child shelter,narayangarh,missing boy,police investigation,haryana news,child runaway,radha krishna bal ashram,Haryana news   

जब वह पुलिस ऑफिसर अपनी टीम के साथ जंगल में पहुंचता है तो उसे एक लाश मिलती है, जिसका सिर कटा होता है। इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में कई रहस्यों की परतें मिलती हैं और पुलिस के सामने अन्य लाशें सामने आती हैं। इन हत्याओं के पीछे कौन जिम्मेदार है, उसकी तलाश में पुलिस दिन-रात तलाश में जुटी है।

  


फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

अंत में हत्यारा पकड़ा जाता है लेकिन सस्पेंस ये है कि वह सिर्फ एक मर्डर नहीं बल्कि एक दर्जन से ज्यादा खून का जिम्मेदार है। वह क्रिमिनल कौन है, इसके बारे में पुलिस को पता लगता है कि तो पूरा डिपार्टमेंट हिल जाता है।  

  
फोटो क्रेडिट- एक्स

दरअसल यहां बात ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर हाल ही में रिलीज होने वाली वेब सीरीज जनावर (Janaawar) की चर्चा की जा रही है। अभिनेता भुवन अरोड़ा की ये सीरीज क्राइम और जातिवाद के मुद्दे को भी दर्शाती है, जो इसे मस्ट वॉच बनाती है।  


IMDB रेटिंग में टॉपर निकली जनावर

जनावर वेब सीरीज को क्राइम और सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर काफी पसंद किया जा रहा है। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। यही कारण है जो आईएमडीबी रेटिंग में ये सीरीज टॉपर निकली है और 7.5/10 की रेटिंग हासिल कर सफल रही है।  

यह भी पढ़ें- किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई MOM, मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक रिश्तों की हॉन्टेड कहानी

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
69342