पिकअप गाड़ी से टकराया बाइक सवार, मौत।
जागरण संवाददाता, रूपनगर। रूपनगर नंगल मार्ग पर रेलवे फाटकों के पास फ्लाईओवर पर मोटरसाइकिल और पिकअप गाड़ी में हुई टक्कर में मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान रमनजीत सिंह (23) पुत्र रणजीत सिंह वासी गांव थली के रूप में हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जानकारी के अनुसार रमनजीत सिंह मोटरसाइकिल पर अपने गांव की ओर जा रहा था। जब वह रूपनगर फ्लाईओवर पर पहुंचा तो फ्लाईओवर पर खड़ी पिकअप गाड़ी के साथ उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रमनदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।vaishali-general,mahila ,mahila empowerment,Madhurapur milk cooperative,women milk producers,Bihar rural development,dairy farming,rural women employment,Veshal Patliputra Dugdh Utpadan,women self-help groups,sustainable livelihoods,Bihar cooperative societies,Bihar news
पुलिस ने मौके पर वाहनों को कब्जे में ले लिया है और गाड़ी के चालक की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव को सिविल अस्पताल रूपनगर के शवगृह में रखवा कर परिजनों को हादसे संबंधी सूचना दी। एसएचओ पवन कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
 |