पंजाब में तीन अक्टूबर तक साफ रहेगा मौसम। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब में शनिवार को मौसम गर्म रहा। कई जिलों में दिनभर तेज धूप खिली रही। जिसके चलते दिन का तापमान अधिकांश जिलों में 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
जबकि मानसा में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार तीन अक्तूबर तक पंजाब में मौसम साफ रहेगा। दिन में तेज धूप खिलेगी, लेकिन रात में तापमान में गिरावट आएगी।ranchi-general,Ranchi News,Ranchi Latest News,Ranchi News in Hindi,Ranchi Samachar,Ranchi News,Ranchi Latest News,Ranchi News in Hindi,Ranchi Samachar,NHAI road construction,Land compensation dispute,Jharkhand High Court order,Tribal land rights,Bundu NH-33 construction,Ranchi Deputy Commissioner investigation,Jharkhand news
रात का तापमान गिरकर 20 से 21 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है। चार अक्तूबर को मौसम में बदलाव आने की संभावना है। कुछ जिलों में बादल छाएं रह सकते हैं, जबकि कुछ जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  |